Bhilai Crime News: छत्तीसगढ़ में ‘कटर गैंग’ पर बड़ा एक्शन! सोशल मीडिया पर दिखाया हथियार, फिर पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक, देखें वीडियो

Bhilai Crime News: छत्तीसगढ़ में ‘कटर गैंग’ पर बड़ा एक्शन! सोशल मीडिया पर दिखाया हथियार, फिर पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक, देखें वीडियो

  • Reported By: Komal Dhanesar

    ,
  •  
  • Publish Date - November 2, 2025 / 03:41 PM IST,
    Updated On - November 2, 2025 / 03:41 PM IST

Bhilai Crime News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • नाबालिगों में बढ़ती हथियारबाजी पर रोक
  • दुर्ग पुलिस ने 300 से अधिक अकाउंट खंगाले
  • बढ़ती चाकूबाजी पर पुलिस सख्त

भिलाई: Bhilai Crime News:  भिलाई-दुर्ग में बढ़ती चाकूबाजी और कटरबाजी को रोकने दुर्ग पुलिस अब लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाल रही है। हाल ही में क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया अकाउंट में हथियार लेकर फोटो और वीडियो पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसी कड़ी में छावनी थाना क्षेत्र से 12 हथियार जब्त किए गए हैं। वहीं दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र से 2 आरोपियों के पास से हथियार जब्त कर उन्हें जेल भेजा गया है।

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 4 दिनों के भीतर 300 से ज्यादा अकाउंट खंगाले गए, जिनमें कई लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से चाकू, कटर और धारदार हथियार मंगा रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे हैं। वहीं पोस्ट करने वालों में नाबालिगों की संख्या सबसे ज्यादा है। ऐसे पोस्ट करने वाले नाबालिगों के पैरेंट्स को बुलाकर समझाइश दी गई है।

Bhilai Crime News:  उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सामान की डिलीवरी करने वाली एजेंसियों को भी दुर्ग पुलिस ने निर्देश दिए हैं कि सामान देने से पहले उसे स्कैन करें। और अगर ऑर्डर में ऐसे हथियार आते हैं, तो संबंधित थाना क्षेत्र को इसकी सूचना अवश्य दें।

 

"भिलाई-दुर्ग में चाकूबाजी रोकने" के लिए पुलिस क्या कदम उठा रही है?

दुर्ग पुलिस सोशल मीडिया अकाउंट्स की निगरानी कर रही है, हथियारों की फोटो पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई कर रही है और ऑनलाइन हथियार मंगाने वालों की पहचान की जा रही है।

"सोशल मीडिया पर हथियार दिखाने" वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है?

ऐसे लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है, हथियार जब्त किए जा रहे हैं और कुछ मामलों में आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

"नाबालिगों द्वारा हथियार पोस्ट करने" पर पुलिस क्या कर रही है?

पुलिस उनके माता-पिता को बुलाकर समझाइश दे रही है ताकि भविष्य में वे ऐसा न करें।