Reported By: Komal Dhanesar
,Bhilai Digital Arrest News | Image Source | IBC24
दुर्ग: Bhilai Digital Arrest News: दुर्ग पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में आरोपी ने स्वयं को सीबीआई का अधिकारी बताकर 54 लाख 90 हजार रुपये की ठगी की थी जिसके बाद पीडित ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी शिकायत मिलते ही डिजिटल अरेस्ट के आरोपियों को धर दबोचने के लिए दुर्ग पुलिस ने टास्क टीम बनाकर आरोपियो की पतासाजी शुरू की थी। और इस आरोपियों का सुराग मिलने के बाद दुर्ग पुलिस ने चार आरोपियो को लखनऊ से गिरफ्तार किया है।
Read More : Bijapur Naxal Attack: माओवादी हमले पर NIA का बड़ा एक्शन… 17 नक्सलियों पर केस दर्ज, एक गिरफ़्तार, बाकी फरार
Bhilai Digital Arrest News: यह पूरा मामला भिलाई के प्रगति नगर का है। जहाँ नम्रता चन्द्राकर ने नेवई थाने मे लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी कि 29 अप्रैल को अज्ञात कॉलर ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर उनके पिता को वीडियो काल कर जानकारी दी कि उनके केनरा बैंक के अकाउंट में 2 करोड़ ट्रांजेक्सन हुआ है । जिसके लिए सभी सदस्यों की संपत्ति की सारी जानकारी लेकर,गिरफ्तारी का भय दिखाया गया। फिर इस कार्यवाई से बचने के लिए पैसों की मांग की गई ।
Bhilai Digital Arrest News: आरोपी ने 29 अप्रैल से 29 मई के बीच 54 लाख 90 हजार रू अलग अलग खाते में जमा करा लिए और उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया। इसके बाद पीड़ित ने अपनी बेटी को सारी कहानी बताई बेटी ने सारी बातें सुनने के बाद जिन नंबरों से उसके पिता को वीडियो कॉल और फोन आया था, उस पर कॉल करने की कोशिश की, तो फोन नहीं लगे और सभी नंबर बंद बताने लगे। इसके बाद नम्रता चंद्राकर को अपने पिता के साथ ठगी होने का एहसास हुआ और उन्होंने नेवई थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत को नेवई पुलिस ने गंभीरता से लिया।
Bhilai Digital Arrest News: आरोपी मोबाइल धारक एवं लाभार्थी के बैंक खाते और जिस बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए उसको लेकर साइबर एक्सपर्ट की मदद ली गई । जिसके बाद दीपक गुप्ता राजेश विश्वकर्मा कृष्ण कुमार और शुभम श्रीवास्तव नामक व्यक्तियों के नाम सामने आए । सभी के अकाउंट यूनियन बैंक के निकले और पतासाजी करने पर पता चला कि सभी म्युल एकाउंट है। इन म्युल खाताधारक को इसके एवज में कमीशन दिया गया था । जिसके आधार पर सभी चारो आरोपी को दुर्ग पुलिस गिरफ्तार कर लखनऊ से दुर्ग ले आई है। तो वहीं स्वयं को सीबीआई अधिकारी बताने वाला मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।