Bhilai News: बैंक लॉकर में मेंटेनेंस के बहाने रखा गया था सोना, 40 तोला जेवर रहस्यमय तरीके से गायब, बैंक प्रबंधन पर FIR दर्ज
Bhilai News: बैंक लॉकर में मेंटेनेंस के बहाने रखा गया था सोना, 40 तोला जेवर रहस्यमय तरीके से गायब, बैंक प्रबंधन पर FIR दर्ज
Bhilai News/Image Source: IBC24
- बैंक लॉकर से 40 तोला सोना गायब,
- बुजुर्ग ग्राहक ने किया थाने में शिकायत,
- बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंधन पर FIR दर्ज,
भिलाई : Bhilai News: अपने कीमती गहनों और डाक्यूमेंट्र को सुरक्षित रखने लोग बैंक के लॉकर को सबसे ज्यादा सुरक्षित समझते है लेकिन अगर बैंक के लॉकर से ही गहने गायब हो जाए तो किस पर विश्वास किया जाए। ऐसा ही एक मामला भिलाई के बाइक ऑफ बड़ौदा का सामने आया। जहां बुजुर्ग दरोगा सिंह के कॉलर से 40 टोला सोने के जेवर गायब हो गए।
Read More: राजधानी में रिटायर्ड अफसर के सूने मकान में चोरी, अलमारी से उड़ाए 50 लाख के जेवर, पुलिस जांच में जुटी
Bhilai News: पिछले तीन महीने से पुलिस को लगातार शिकायत के बाद अब पुलिस ने इस मामले में बैंक प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। आखिर दरोगा सिंह का 40 तोला सोना कहां गया ये बात हैरान कर देने वाली है। दरअसल भिलाई एचएसीएल से रिटायर होने वाले दरोगा सिंह ने साल 1982-83 में भिलाई के सिविक सेंटर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अपना खाता खुलवाया था। अपने जीवन भर की कमाई और पूंजी इस खाते में जमा करते गए। इसी बीच 1991 यह सोचकर लॉकर की सर्विस ली कि घर मे रखा 40 तोला सोना सुरक्षित रहेगा।
Bhilai News: सालो से लॉकर सुरक्षित था। लेकिन इसी बीच कुछ महीने पहले दरोगा से को बैंक वालों ने यह कहा कि लाकर काफी पुराने हो गए हैं और उनके मेंटेनेंस किया जाना है इसलिए वह अपना सामान अस्थाई लॉकर में सुरक्षित रख दें इसके बाद दरोगा सिंह ने अपने सोने के गने अस्थाई लॉकर में रख दिए लेकिन जब लॉकर का मेंटेनेंस हो गया और उन्हें दोबारा उसे लाकर में सामान शिफ्ट करने बुलाया गया तब उनके पैरों को नीचे से जमीन खिसक गई क्योंकि उसे अस्थाई लॉकर से सारे गहने गायब थे।
Read More: सांसद चंद्रशेखर के सामने आई इकरा हसन तो ऐसा था रिएक्शन.. फ़ौरन मिला इस बात का साथ, देखें आप भी
Bhilai News: उन्होंने फौरन इसकी सूचना बैंक मैनेजर को दी तो बैंक मैनेजर ने कुछ भी कहने से मना कर दिया और मामले से पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद दरोगा सिंह ने लिखित में दुर्ग पुलिस में शिकायत दर्ज कराई शिकायत मिलने के बाद दुर्ग पुलिस ने पतासाजी की तो तथ्यों के आधार पर मामले को सही पाया। तब जाकर लगभग 3 महीने के बाद आखिरकार दुर्ग पुलिस ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रबंधन के खिलाफ केएफआईआर दर्ज कर ली है।

Facebook



