Reported By: Komal Dhanesar
,Bhilai News/Image Source: IBC24
भिलाई: Bhilai News: भिलाई के सुपेला चौक में भीम आर्मी ने सुप्रीम कोर्ट के जज पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर और वकील अमित मिश्रा का पुतला जलाया। करीब आधे घंटे तक सुपेला चौक में प्रदर्शन कर भीम आर्मी के लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और वकील राकेश किशोर को फांसी देने की माँग की।
भीम आर्मी के दुर्ग जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र मेश्राम ने कहा कि आज बहुजन समाज इसलिए सड़कों पर उतरा है क्योंकि संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर पर एक वकील ने आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे पूरा समाज आहत हुआ है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के जज पर दूसरे वकील ने जूता उछाला। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक भारत में मनुवादी विचारधारा के लोग हावी हो रहे हैं।
Bhilai News: यदि उन लोगों पर सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो भीम आर्मी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। इधर प्रदर्शन के बाद भीम आर्मी ने दोनों ही वकीलों के अलग-अलग पुतले जलाए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।