Bhilai News: एग रोल ठेला लगाने वाले दो भाइयों का दिनदहाड़े अपहरण, फिल्मी स्टाइल में ले गए बदमाश, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

Bhilai News: एग रोल ठेला लगाने वाले दो भाइयों का दिनदहाड़े अपहरण, फिल्मी स्टाइल में ले गए बदमाश, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

Bhilai News: एग रोल ठेला लगाने वाले दो भाइयों का दिनदहाड़े अपहरण, फिल्मी स्टाइल में ले गए बदमाश, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

Bhilai News/Image Source: IBC24

Modified Date: September 12, 2025 / 01:02 pm IST
Published Date: September 12, 2025 1:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भिलाई में दिनदहाड़े दो भाइयों का अपहरण,
  • ऑनलाइन सट्टे से जुड़ाव की आशंका
  • गाड़ी में उठाकर ले जाने की सनसनीखेज घटना,

भिलाई: Bhilai News:  छत्तीसगढ़ के भिलाई में इन दिनों लगातार अपराध बढ़ रहा है। ऐसा ही एक मामला छावनी थाना क्षेत्र में सामने आया है जहाँ भरी भीड़ में दो भाइयों का अपहरण हो गया। यह दोनों भाई सुभाष चौक के पास एग रोल का ठेला लगाते हैं। शुभम और विष्णु को अपहरणकर्ता एक गाड़ी में लेकर चले गए। आसपास के लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही गाड़ी तेज़ रफ्तार से निकल गई।

Read More : यूट्यूब पर वीडियो देखकर UPSC छात्र ने काट लिया अपना प्राइवेट पार्ट, लड़की बनने के लिए खुद ही कर रहा था सर्जरी

Bhilai News:  इधर आसपास के लोगों ने बताया कि गाड़ी में कौन लोग थे वे किसी को नहीं पहचानते। युवकों के पिता ने बताया कि उनके बेटों की न तो किसी से कोई दुश्मनी है और न ही किसी से झगड़े का मामला है। वे कौन लोग थे और क्यों उठाकर ले गए यह अब तक समझ से परे है। अब तक घरवालों को फिरौती के लिए भी कोई फोन नहीं आया है। घटना के बाद से ही छावनी पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

 ⁠

Read More : आज मिलेगी बहनों को सौगात.. बैंक खातों में डाले जायेंगे 15 सौ 41 करोड़ रुपये, पेंशधारकों के लिए भी खुशखबरी

Bhilai News:  थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि अब तक फिरौती के लिए किसी का फोन नहीं आया है और न ही उनकी किसी से कोई दुश्मनी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर ही आगे की कार्रवाई कर रही है। चर्चा है कि दोनों भाई ऑनलाइन सट्टा से जुड़े थे। हो सकता है पैसों के लेन-देन को लेकर उन्हें किडनैप किया गया हो।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।