Bhilai Old Age Home Fraud: 25 करोड़ दिलाने का वादा, 25 लाख ठगकर फरार! वृद्धाश्रम की आड़ में बड़ा फर्जीवाड़ा

25 करोड़ दिलाने का वादा, 25 लाख ठगकर फरार...Bhilai Old Age Home Fraud: Promised to get 25 crores, fled after cheating 25 lakhs! Big fraud

Bhilai Old Age Home Fraud | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • वृद्धाश्रम खोलने के नाम पर 25 लाख की ठगी,
  • नेवई पुलिस ने आरोपी को आंध्रप्रदेश से दबोचा,
  • 25 करोड़ दिलाने का वादा, 25 लाख ठगकर फरार,

This browser does not support the video element.

भिलाई: Bhilai Old Age Home Fraud: वृद्धाश्रम और एनजीओ खोलने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को नेवई पुलिस ने आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एम. प्रकाश ने पीड़ित मनेन्द्र साहू को एनजीओ शुरू करने पर 25 करोड़ रुपये की फंडिंग दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठी थी।

Read More : Bride Dies Before Wedding: डोली से पहले उठी दुल्हन की अर्थी! डांस करते-करते अचानक गिरी… और फिर जो हुआ, उसने सबको झकझोर दिया

Bhilai Old Age Home Fraud: प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी ने मनेन्द्र साहू को यह कहकर भ्रमित किया कि वह एनजीओ और वृद्धाश्रम के लिए विदेशी अनुदान दिलवा सकता है। इस प्रक्रिया के तहत प्रोसेसिंग फीस और रजिस्ट्रेशन के नाम पर किश्तों में 25 लाख रुपये ठग लिए। लेकिन कई महीनों तक न तो वृद्धाश्रम शुरू हुआ और न ही कोई फंडिंग मिली। जब मनेन्द्र ने रकम वापस मांगी तो आरोपी बचते-बचाते टालमटोल करता रहा। आखिरकार पीड़ित ने अक्टूबर 2024 में नेवई थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया।

Read More : Bijapur Naxal Operation Update: बीजापुर में नक्सली मुठभेड़ तेज़! कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, STF के दो जवान घायल

Bhilai Old Age Home Fraud: पता तलाशने के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गिद्दुरीम, आंध्रप्रदेश में छिपा हुआ है। इस पर नेवई पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और सटीक लोकेशन पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी एम. प्रकाश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और यह भी बताया कि ठगी की पूरी रकम उसने खर्च कर दी है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

वृद्धाश्रम योजना में ठगी कैसे की गई?

आरोपी ने "वृद्धाश्रम" और एनजीओ खोलने के नाम पर विदेशी फंडिंग का झांसा देकर प्रोसेसिंग फीस के रूप में 25 लाख रुपये ठगे।

क्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है?

जी हां, आरोपी को नेवई पुलिस ने आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है।

क्या "वृद्धाश्रम" के लिए कोई असली फंडिंग थी?

नहीं, यह फंडिंग पूरी तरह फर्जी थी और आरोपी ने झूठे वादे कर पैसे ऐंठे।

पीड़ित ने कब शिकायत दर्ज कराई थी?

पीड़ित ने अक्टूबर 2024 में नेवई थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने आरोपी को कहां से पकड़ा?

आरोपी को आंध्रप्रदेश के गिद्दुरीम गांव से गिरफ्तार किया गया।