Bhilai Accident News: सड़क हादसे में निगम के पार्षद की मौत.. दोस्त के साथ बाइक पर थे सवार, इलाज के दौरान थमी साँसे

  •  
  • Publish Date - June 25, 2024 / 02:07 PM IST,
    Updated On - June 25, 2024 / 02:10 PM IST

Bhilai Parshad Lalit Yadav Road Accident Bhilai Today Road Accident News

भिलाई-दुर्ग: भिलाई-चरोदा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद एवं महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष ललित यादव का सड़क हादसे में निधन हो गया हैं। उनके निधन से उनके वार्ड समेत पूरे निगम क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई हैं। (Parshad Lalit Yadav Road Accident) हादसा किस तरह हुआ पुलिस इस सम्बन्ध में जांच कर रही हैं।

Vijay Sharma Statement: आपातकाल को लेकर डिप्टी सीएम ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों पर बोला हमला, कहा – ‘आज भी लोगों के जहन में..’ 

जानकारी के मुताबिक़ सोमवार की रात पार्षद ललित यादव अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे। (Parshad Lalit Yadav Road Accident) इसी दौरान पुरानी भिलाई-3 थाना इलाके में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। इस दुर्घटना में ललित यादव को गंभीर चोटें आई थी। आनन-फानन में उन्हें देर रात ही रायपुर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहाँ आज उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बहरहाल पुलिस ने पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp