Bhilai Police Latest News in Hindi | Image- IBC24 News
Bhilai Police Latest News in Hindi : दुर्ग: भिलाई की पुलिस ने हाल ही में बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी के मामलों में शामिल चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने पिछले डेढ़ महीने के भीतर पांच अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने और चांदी के जेवरात बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 19 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है। इन गहनों की बरामदगी से चोरी के पीड़ितों को राहत मिलने की उम्मीद है।
Bhilai Police Latest News in Hindi : चोरों तक पहुंचने में पुलिस को इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से अहम सुराग मिला। इन फुटेज के आधार पर एसीसीयू और अंजोरा चौकी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए इन अपराधियों को धर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले में तेजी से काम किया। उनकी सतर्कता और टीम वर्क के चलते चोरों को पकड़ने में कामयाबी मिली।
Bhilai Police Latest News in Hindi : इस कार्रवाई के बाद इलाके के निवासियों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता की सराहना की है। लोगों का कहना है कि इस तरह की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बनेगा।
Follow us on your favorite platform: