Bhilai News: लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बैंक के सामने खड़ी कार से बरामद किए करोड़ों रुपए

Bhilai News: लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बैंक के सामने खड़ी कार से बरामद किए करोड़ों रुपए

  •  
  • Publish Date - January 31, 2024 / 10:57 AM IST,
    Updated On - January 31, 2024 / 10:57 AM IST

Bhilai News

भिलाई। Bhilai News:  लोकसभा चुनाव से पहले दुर्ग पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों के अवैध रुपए बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने 3 संदिग्ध व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला भठ्ठी थाना क्षेत्र का है। जिसपर भिलाई भट्ठी थाना और ACC की संयुक्त कार्रवाई की है। इसके साथ ही पुलिस ने इस घटना की जानकारी आयकर विभाग को भी दी है।

Read More: CM Vishnu Deo Sai on Naxal Attack: CM विष्णुदेव साय ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, कहा- जवानों ने मजबूती से किया मुकाबला 

Bhilai News:  बता दें कि भिलाई के सेक्टर-1 के एसबीआई बैंक के सामने एक कार खड़ी थी। जिसपर पुलिस को इस कार में अवैध रुपए होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बैंक के सामने खड़ी कार से 2 करोड़ 64 लाख बरामद किए। इसके साथ ही 3 संदिग्ध व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इतना ही इस पूरे मामले की सूचना आयकर विभाग को भी दी गई है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है कि आरोपियों के पास इतने रुपए कहां से आए और वे इन रुपयों को किन लोगों को देने वाले थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp