‘सरोज पांडेय अभी तक सड़क पर नहीं बैठी…क्या अब उन्हें गैस के दाम सस्ते लग रहे हैं?’ सीएम भूपेश बघेल ने राज्यसभा सांसद पर साधा निशाना
'सरोज पांडेय अभी तक सड़क पर नहीं बैठी...क्या अब उन्हें गैस के दाम सस्ते लग रहे हैं?' सीएम भूपेश बघेल ने साधा निशाना! Domestic Gas Price
CG Govt Will Send Money of Godhan Nyay yojana
भिलाई: Domestic Gas Price मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने प्रदेश के अभी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत आज दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधानसभा के गुरुनानक सरोवर के समीप मिलेट्स कैफे का लोकार्पण किया। इस अवसर पर वन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, विधायक देवेन्द्र यादव, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने गैस की बढ़ती कीमत को लेकर राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय पर निशाना साधा।
Domestic Gas Price सीएम भूपेश बघेल ने सरोज पांडेय पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में लगातार गैस के दाम बढ़ रहे हैं, लेकिन सरोज अभी तक सड़क पर नहीं बैठी। जब दाम 400 रुपए थे, तब सड़क पर धरना दिया था। आज गैस का दाम 11 सौ के ऊपर है। अब गैस का दाम सरोज को सस्ता लग रहा है क्या?
बता दें कि फिलहाल घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1100 रुपए से ज्यादा है। हाल में मोदी सरकार ने गैस के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद से दाम 1100 रुपए के पार पहुंच गया है।

Facebook



