Comedian Yash Rathi IIT Bhilai Video
This browser does not support the video element.
Comedian Yash Rathi IIT Bhilai Video: दुर्ग। IIT भिलाई के एनुअल फंक्शन में अश्लीलता का मामला सामने आया है। यहां फेमस कॉमेडियन यश राठी ने मंच से ऐसी स्पीच दे डाली की वहां मौजूद ऑडियंस को अपने कान बंद करने पड़े। वहीं, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अश्लीलता का वीडियो सामने आने के बाद जमकर बवाल मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 9 नवंबर को एनुअल फंक्शन आयोजित की गई थी। इसी कार्यक्रम में कॉमेडियन यश को भी इन्वाइट किया गया था। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अश्लील अश्लील शब्दों और गालियों का खुलेआम इस्तेमाल किया। इसे सुनकर वहां मौजूद कई स्टूडेंट, प्रोफेसर और छात्रों का परिवार काफी असहज हो गया और अपने कान बंद कर लिए। कुछ लोग तो शो के बीच से ही उठकर जाने लगे। हालांकि आयोजकों ने यश को शो के बीच में ही रोक लिया, लेकिन अब पूरे प्रोग्राम पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं।
फिलहाल इस मामले को लेकर IIT के डायरेक्टर ने जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम बनाई है। अब यह टीम आर्टिस्ट के चयन से लेकर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जांच करेगी। इतना ही नहीं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी भी चल रही है। सवाल यह भी उठ रहा है कि आर्टिस्ट को बुलाने से पहले उनके कंटेंट की जांच क्यों नहीं की गई? बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब कॉमेडियन यश राठी ने खुलेआम इस तरह की हरकत की हो भगवान राम पर फभी पूर्व में वो अश्लील टिप्पणी कर चुके हैं।