Bus-Truck Strike In Bhilai: बस ड्राइवरों की हड़ताल से यात्रियों की परेशानी बढ़ी, लेना पढ़ रहा लिफ्ट का सहारा

Bus-Truck Strike In Bhilai: बस ड्राइवरों की हड़ताल से यात्रियों की परेशानी बढ़ी, लेना पढ़ रहा लिफ्ट का सहारा

  •  
  • Publish Date - January 1, 2024 / 05:35 PM IST,
    Updated On - January 1, 2024 / 05:35 PM IST

Bus-Truck Strike In Bhilai

 कोमल धनेसर, भिलाई।

Bus-Truck Strike In Bhilai: नए वाहन कानून के विरोध में शहर के ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस पूरी तरह से ठप हो चुकी है। पहले ट्रक टैंकर फिर बस और अब ऑटो, टेम्पो के पहिए भी थम गए। सुपेला, नेहरूनगर, पावर हाउस स्टेशन के पास यात्री भटक रहे हैं। ड्राइवरों के समर्थन में सब एक होकर कानून में बदलाव की मांग कर रहे हैं।

Read More: Bus-Truck Strike: ‘हड़ताल के कारण आम जनता को नहीं होना चाहिए परेशानी’, परिवहन मंत्री का आया बड़ा बयान 

Bus-Truck Strike In Bhilai: शहर में कई जगह हालात ऐसे भी हैं कि जो ऑटो चालक सवारियों को लेकर जा रहे हैं उन्हें रास्ते पर ही उतर जा रहा है। वहीं पावर हाउस स्टेशन में आने वाले यात्री भी परेशान है। अपने घरों तक जाने के लिए वे अब बाइक और कार वालों से लिफ्ट का सहारा भी ले रहे हैं। इधर ट्रक टैंकर की हड़ताल के चलते पेट्रोल पंप में भी काफी भीड़ हो चुकी है। शहर के कई पेट्रोल पंप में स्टॉक खत्म हो चुका है। वहीं जहां पर पेट्रोल मिल रहा है वहां घंटो लाइन भी लगानी पड़ रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp