Durg Crime News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई! शहर में घूम-घूमकर नशीली दवा बेचने वाला एक आरोपी को गिरफ्तार, 7200 टेबलेट जब्त
पुलिस की बड़ी कार्रवाई! शहर में घूम-घूमकर नशीली दवा बेचने वाला..Durg Crime News: Big action by police! An accused who was roaming...
Durg Crime News: Image Source-IBC24
दुर्ग : Durg Crime News दुर्ग जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इस कड़ी में अंजोरा पुलिस चौकी ने नशीली गोलियां बेचने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 7200 नग प्रतिबंधित अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद की है, जिनकी कीमत करीब 17,828 रुपये बताई जा रही है।
Durg Crime News पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी एक सफेद एक्टिवा में बैठकर नशीली गोलियों की बिक्री के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहा था। जब पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ा, तो उसके पास से यह प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गईं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इन गोलियों को ऑनलाइन भुगतान के जरिए मंगवाता था। पुलिस अब इन टैबलेट की सप्लाई करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी आगे की कार्रवाई करेगी।

Facebook



