Durg News: हत्या का आरोपी एम्स से भागा, ट्रेन में छिपा बैठा था… फिर दुर्ग स्टेशन से ऐसे दबोचा गया करण पोर्ते

Durg News: हत्या का आरोपी एम्स से भागा, ट्रेन में छिपा बैठा था… फिर दुर्ग स्टेशन से ऐसे दबोचा गया करण पोर्ते

  • Reported By: Akash Rao

    ,
  •  
  • Publish Date - September 7, 2025 / 02:23 PM IST,
    Updated On - September 7, 2025 / 02:23 PM IST

Durg News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • एम्स से भागा आरोपी चढ़ा ट्रेन में,
  • फरार आरोपी करण पोर्ते RPF ने दबोचा,
  • दुर्ग रेलवे स्टेशन पर RPF ने किया गिरफ्तारी,

दुर्ग: Durg News: मंदिर हसौद में हुए एक हत्या के मामले में विचाराधीन आरोपी करण पोर्ते, जो एम्स रायपुर से फरार हो गया था उसे दुर्ग रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को रायपुर जेल से इलाज के लिए एम्स रायपुर लाया गया था जहां से वह पुलिस सुरक्षा को चकमा देकर फरार हो गया था।

Read More : पूर्ण चंद्र ग्रहण काल में ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, क्या करें, क्या न करें, जानें शास्त्रों की सलाह

Durg News: जानकारी के अनुसार फरार होने के बाद करण रायपुर से गोंदिया पहुंचा और वहीं से अपने परिवार को एक कॉल किया। इस कॉल को ट्रेस कर पुलिस को उसके गोंदिया में होने की जानकारी मिली। तत्पश्चात गोंदिया RPF को अलर्ट किया गया लेकिन तब तक आरोपी गोंदिया से चेरलापल्ली एक्सप्रेस में सवार होकर दुर्ग की ओर रवाना हो चुका था।

Read More : भतीजे ने अपनी चाची के साथ किया दुष्कर्म, बगल में सो रहा था पति, छत्तीसगढ़ के इस जिले का है मामला

Durg News: इस सूचना के आधार पर दुर्ग RPF को अलर्ट किया गया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन की जनरल बोगियों में सघन जांच शुरू की। जांच के दौरान एक संदिग्ध युवक चेहरा ढंके हुए सामने की जनरल बोगी में बैठा मिला। फोटो और पूछताछ के आधार पर उसकी पहचान करण पोर्ते के रूप में की गई। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को विधिवत रायपुर पुलिस के हवाले किया जाएगा।

"करण पोर्ते" कौन है और किस मामले में आरोपी है?

A1: करण पोर्ते मंदिर हसौद में हुई हत्या के मामले में विचाराधीन आरोपी है।

"करण पोर्ते" एम्स रायपुर से कैसे फरार हुआ?

A2: इलाज के दौरान पुलिस सुरक्षा को चकमा देकर वह एम्स रायपुर से फरार हो गया था।

"करण पोर्ते" को दुर्ग में कैसे पकड़ा गया?

A3: दुर्ग RPF ने ट्रेन में चेहरा ढंके एक संदिग्ध की पहचान की और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया।

क्या "करण पोर्ते" को अब रायपुर लाया जाएगा?

A4: हाँ, RPF द्वारा गिरफ्तारी के बाद आरोपी को रायपुर पुलिस के हवाले किया जाएगा।

"दुर्ग RPF" को करण पोर्ते के बारे में सूचना कैसे मिली?

A5: आरोपी ने गोंदिया से अपने परिवार को कॉल किया था, जिसे ट्रेस कर RPF और पुलिस को अलर्ट किया गया।