Ed Raid in Bhupesh Baghel House: ‘…यह गलतफहमी है’ ED की छापेमार कार्रवाई पर भूपेश बघेल के कार्यालय से आई प्रतिक्रिया, कही दी बड़ी बात

ED Raid in Bhupesh Baghel House: '...यह गलतफहमी है' ED की छापेमार कार्रवाई पर भूपेश बघेल के कार्यालय से आई प्रतिक्रिया, कही दी बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - March 10, 2025 / 10:07 AM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 10:29 AM IST

RD Raid in Bhupesh Baghel House: '...यह गलतफहमी है' ED की छापेमार कार्रवाई पर भूपेश बघेल के कार्यालय से आई प्रतिक्रिया / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भूपेश बघेल के घर पर ईडी की छापेमारी
  • भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया
  • ईडी की कार्रवाई के दौरान करीबी लोगों के घरों पर भी छापेमारी

भिलाई: Ed Raid in Bhupesh Baghel House छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर पर आज सुबह ईडी की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि चार गाड़ियों में ईडी के अधिकारी भूपेश बघेल के भिलाई पदुमनगर स्थित आवास पहुंचे हैं तो वहीं दो गाड़ियों में अधिकारियों की टीम चैतन्य बघेल के आवास पर पहुंची है। फिलहाल ताजा जानकारी के अनुसार ईडी की टीम गाड़ियों और दस्तावेजों की जांच कर रही है। वहीं, ईडी की कार्रवाई को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर प्रतिक्रिया सामने आई है।

Read More: ED Raid in Chhattisgarh, Bhupesh Baghel Scam News: भूपेश बघेल क्यों हैं ED के राडार में? पूर्व मंत्री कवासी लखमा सहित कई IAS भी हैं सलाखों के पीछे, जानिए क्या है पूरा मामला?

ED Raid in Bhupesh Baghel House भूपेश बघेल के कार्यालय की ओर से लिखा गया है कि ”सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है। अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।”

 

Read More: Bhupesh Baghel ED Raid: भूपेश के साथ करीबियों पर भी ED की दबिश.. अभिषेक और संदीप के घर पहुंची टीम

वहीं, भूपेश बघेल के करीबी अभिषेक सिंह और संदीप सिंह के घर भी ईडी के अधिकारियों की टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि भिलाई के नेहरू नगर वेस्ट में स्थित घर पर ईडी की टीम ने दबिश दी है। इसके साथ ही बिल्डर अजय चौहान के घर भी छापेमार कार्रवाई जारी है। अब देखने वाली बात ये होगी कि भूपेश बघेल सहित उनके करीबियों के घर से ईडी को क्या मिलता है।

Read More: Katni Chakubaji News: कांग्रेसी पार्षद पर चाकू से जानलेवा हमला, गला रेतने का प्रयास, आनन-फानन में लाया गया अस्पताल

 

भूपेश बघेल ने ईडी की छापेमारी पर क्या प्रतिक्रिया दी है?

भूपेश बघेल के कार्यालय ने कहा कि यह "गलतफहमी" है और सात वर्षों से चल रहे झूठे मामलों को अदालत ने पहले ही बर्खास्त कर दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि किसी षड्यंत्र के तहत कांग्रेस को रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

ईडी ने भूपेश बघेल के घर पर कब दबिश दी?

ईडी की टीम ने आज सुबह भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर पर दबिश दी है, जिसमें चार गाड़ियों में अधिकारी पहुंचे थे। इसके साथ ही चैतन्य बघेल के घर पर भी दबिश दी गई।

ईडी की छापेमारी के दौरान क्या जांच की जा रही है?

ईडी की टीम गाड़ियों और दस्तावेजों की जांच कर रही है, लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस मामले में जांच चल रही है।

कौन-कौन से लोग ईडी की छापेमारी का शिकार हुए हैं?

भूपेश बघेल के अलावा उनके करीबी अभिषेक सिंह, संदीप सिंह, और बिल्डर अजय चौहान के घरों पर भी ईडी ने छापेमारी की है।

क्या भूपेश बघेल पर पहले कोई केस था, और वह क्यों खारिज हुआ?

भूपेश बघेल पर सात साल पुराना एक झूठा केस था, जिसे अदालत ने बर्खास्त कर दिया था। उनके कार्यालय ने इसे एक साजिश बताया है।