Reported By: Komal Dhanesar
,Bhilai News
भिलाई: Bhilai News दुर्ग जिले के भिलाई शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक महिला टीजर का अपहरण हो गया है। जिसके बाद किडनैपर ने महिला के पति को फोन कर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। घटना के बाद महिला के पति ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि महिला स्कूल टीचर है। दरअसल, रोज की तरह वो आज सुबह भी स्कूल जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान रास्ते में ही किडनैपर ने उन्हें अपहरण कर लिया। लेकिन रास्ते में उनका कोई पता नहीं चला। महिला का नाम राधा साहू है।
कुछ देर बाद महिला के पति के फोन पर अपहरणकर्ताओं का कॉल आया। किडनैपर ने राधा की फोटो भेजकर 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है। जिसके बाद पीड़ित पति ने इसकी शिकायत पुलिस में की। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।