भिलाई : युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की धमकी, आरोपी पर 40 हजार रुपये के डिमांड का आरोप
Intimate pictures of girl
Intimate pictures of girl: (भिलाई) एजुकेशन हब और उद्योग नगरी भिलाई में एक हैरान कर देने वाला मामला उजागर हुआ हैं । यहाँ एक युवक पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा हैं की आरोपी युवक पीड़ित युवती को लगातार परेशान कर रहा हैं। उसने इसकी शिकायत पुलिस से भी कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक़ युवक के पास युवती की कथित तौर पर आपत्तिजनक तस्वीरें हैं। वह इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकियां दे रहा हैं। युवक पर आरोप हैं की उसने इसके एवज में पीड़िता से 40 हजार रुपये मांगे हैं।
Intimate pictures of girl: अब इस पूरे मामले के सामने आने के बाद तपीडिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की हैं। आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट कराने युवती अपने परिजनों के साथ थाने पहुँच गई हैं। पूरा मामला 3 थाने भिलाई की हैं।

Facebook



