Bhilai News: टॉयलेट से आ रही थी जोर-जोर से रोने की आवाज़, सहम उठे लोग, पास जाने पर दिखा ये रूह कंपा देने वाला नजारा

भिलाई के गोकुल नगर में आज सुबह एक टूटे टॉयलेट से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एक नन्हीं बच्ची को खतरनाक स्थिति से बाहर निकाला।

Bhilai News: टॉयलेट से आ रही थी जोर-जोर से रोने की आवाज़, सहम उठे लोग, पास जाने पर दिखा ये रूह कंपा देने वाला नजारा
Modified Date: November 17, 2025 / 05:46 pm IST
Published Date: November 17, 2025 5:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • टॉयलेट में मिली नन्हीं बच्ची।
  • बच्ची जिला अस्पताल में भर्ती
  • बच्ची के परिजनों की तलाश शुरू।

Bhilai News: भिलाई: औलाद के लिए अक्सर कई लोगों को तरसते देखा होगा लेकिन भिलाई में एक निर्दयी मां ने कड़कड़ाती ठंड में अपनी बेटी को मरने के लिए सुनसान जगह पर छोड़ दिया। भिलाई से हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई जिसने लोगों के होश उड़ा दिए। गोकुल नगर के अयोध्या नगर में आज सुबह एक टूटे हुए टॉयलेट में किसी बच्चे की रोने की आवाज सुनी गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत वहां जाकर देखा तो एक नन्हीं बच्ची खतरनाक और लावारिश हालत में पड़ी थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 की टीम को सूचना दी।

नन्हीं बच्ची लावारिस हालत में मिली

पुलिस और एम्बुलेंस टीम के आते ही बच्ची को गोद में उठाया गया और तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बच्ची की हालत नाजुक थी लेकिन समय रहते उसे अस्पताल पहुंचा देने से उसकी जान बच गई। इस पूरी घटना में गनीमत यह रही कि उस खंडहरनुमा टॉयलेट में रोती बच्ची की आवाज लोगों तक पहुंच गई, वरना कुछ घंटे बाद बच्ची का बच पाना मुश्किल था। फिलहाल जामुल थाना पुलिस बच्ची के पैरैंट्स की तलाश कर रही है।

डॉक्टरों का कहना है कि यदि यह सहायता कुछ घंटे और देर हो जाती तो बच्ची की जिंदगी खतरे में पड़ सकती थी।

 ⁠

परिजनों की तलाश जारी

जामुल थाना पुलिस ने इस मामले में बच्ची के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल बच्ची का जिला अस्पताल में बच्ची का इलाज़ चल रहा है। पुलिस ने आसपास के लोगों और मोहल्लेवालों से अपील की है कि अगर किसी को बच्ची या उसके परिवार के बारे में कोई जानकारी है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।