Saroj Pandey Distributed Tablets: राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बांटा टैबलेट, धरोहर कक्ष का भी किया उद्घाटन |

Saroj Pandey Distributed Tablets: राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बांटा टैबलेट, धरोहर कक्ष का भी किया उद्घाटन

Saroj Pandey Distributed Tablets: राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बांटा टैबलेट, धरोहर कक्ष का भी किया उद्घाटन

Edited By :   |  

Reported By: Komal Dhanesar

Modified Date:  January 18, 2024 / 06:50 PM IST, Published Date : January 18, 2024/6:50 pm IST

भिलाई।Saroj Pandey Distributed Tablets: अभाव में रहकर अपनी पढ़ाई के जरिए आगे बढ़ने वाले सरकारी स्कूल के बच्चों को राज्यसभा सांसद डॉ सरोज पांडेय ने टैबलेट बांटा। इन 30 बच्चों ने अपनी-अपनी क्लास में बेहतरीन पर्फामेंस के साथ स्कूल की एक्टिव रहकर अपना टैलेंट दिखाया। छात्रों ने कहा कि उनके पैरेंट्स के पास इतने पैसे नहीं होते कि उन्हें पर्सनल मोबाइल या कंप्यूटर लेकर दें, लेकिन आज टैबेलेट मिलने के बाद उन्हें पढ़ाई करने में काफी मदद मिलेगी। इस मौके पर डॉ सरोज पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छात्रों के लिए कई ऐसी योजनाएं लाई है जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई में और उन्हें आगे बढ़ने में कोई रूकावट न आए।

Read More: Hoshangabad News: क्लास में छात्रा के साथ शिक्षक करता था ये काम, विरोध करने पर नहीं माना तो… जानें क्या है पूरा मामला

Saroj Pandey Distributed Tablets: उन्होंने कहा कि अब तकनीक का जमाना है ऐसे में उनकी निधि से बांटा गया यह टेबलेट छात्रों के काफी काम आएगा। इस मौके पर डॉ सरोज पांडेय ने स्कूल में धरोहर कक्ष का भी उद्घाटन किया। इस कक्ष में उन चीजों को सहेजा गया है जो अब लुप्त होने जा रही है। इस कक्ष को तैयार करने वाली शिक्षक संगीता चंद्राकर ने बताया कि तीन साल उन्होंने इन सभी चीजों को सहेजा है। वे इसे लेकर दिल्ली तक प्रदर्शनी लगा चुकी हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे