Saroj Pandey Distributed Tablets: राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बांटा टैबलेट, धरोहर कक्ष का भी किया उद्घाटन
Saroj Pandey Distributed Tablets: राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बांटा टैबलेट, धरोहर कक्ष का भी किया उद्घाटन
Saroj Pandey Distributed Tablets
भिलाई।Saroj Pandey Distributed Tablets: अभाव में रहकर अपनी पढ़ाई के जरिए आगे बढ़ने वाले सरकारी स्कूल के बच्चों को राज्यसभा सांसद डॉ सरोज पांडेय ने टैबलेट बांटा। इन 30 बच्चों ने अपनी-अपनी क्लास में बेहतरीन पर्फामेंस के साथ स्कूल की एक्टिव रहकर अपना टैलेंट दिखाया। छात्रों ने कहा कि उनके पैरेंट्स के पास इतने पैसे नहीं होते कि उन्हें पर्सनल मोबाइल या कंप्यूटर लेकर दें, लेकिन आज टैबेलेट मिलने के बाद उन्हें पढ़ाई करने में काफी मदद मिलेगी। इस मौके पर डॉ सरोज पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छात्रों के लिए कई ऐसी योजनाएं लाई है जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई में और उन्हें आगे बढ़ने में कोई रूकावट न आए।
Saroj Pandey Distributed Tablets: उन्होंने कहा कि अब तकनीक का जमाना है ऐसे में उनकी निधि से बांटा गया यह टेबलेट छात्रों के काफी काम आएगा। इस मौके पर डॉ सरोज पांडेय ने स्कूल में धरोहर कक्ष का भी उद्घाटन किया। इस कक्ष में उन चीजों को सहेजा गया है जो अब लुप्त होने जा रही है। इस कक्ष को तैयार करने वाली शिक्षक संगीता चंद्राकर ने बताया कि तीन साल उन्होंने इन सभी चीजों को सहेजा है। वे इसे लेकर दिल्ली तक प्रदर्शनी लगा चुकी हैं।


Facebook


