Teacher will Count Toilet in Village Area Education Department Gives Order

छत्तीसगढ़: 10 जून तक ग्रामीण क्षेत्रों में शौचलय गिनेंगे यहां के शिक्षक, शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश

Teacher will Count Toilet: छत्तीसगढ़: 10 जून तक ग्रामीण क्षेत्रों में शौचलय गिनेंगे यहां के शिक्षक, शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश

Edited By :   Modified Date:  May 21, 2024 / 10:11 PM IST, Published Date : May 21, 2024/10:11 pm IST

दुर्ग: Teacher will Count Toilet  धमधा विकास खंड के बीईओ ने शिक्षकों की ऐसी ड्यूटी लगा दी है कि पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। दअरसल शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की ड्यूटी ग्रामीण क्षेत्रों में शौचलय गिनने के लिए लगाई है। इस संबंध में आदेश जारी किए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

Read More: Medical Student Committed Suicide: रायपुर एम्स अस्पताल में इस हाल में मिला छात्र, देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें…

Teacher will Count Toilet  जारी आदेश के अनुसार विकास खंड में तैनात शिक्षकों को गांवों में बने शौचालयों की गिनती कर 10 जून तक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। जारी आदेश में 119 शिक्षकों का नाम शामिल किया गया है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि 02 अक्टुबर 2022 को राष्ट्रीय स्तर पर Retrofit to twin pit” अभियान प्रारम्भ किया गया। जिसके अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के एमआईएस ए Module 67 C में ग्राम स्तर पर निर्मित शौचालय यथा twin pit, single pit, septic tank and others (Ecosan etc) से संबंधित डेटा, को बेसलाईन माड्यूल में अपलोड किया गया है।

Read More: Driving Licence New Rules: अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए RTO जानें की झंझट से मिलेगी मुक्ति, 1 जून से लागू होंगे नए नियम

बेसलाईन माड्यूल में अपडेट किये गये डेटा और भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023-24 में तृतीय पक्ष के द्वारा किए गए सत्यापन में प्राप्त राज्य स्तरीय आकडों मे भिन्नता है। बेसलाईन आकड़ों का पुनः सत्यापन 10.06.2024 तक पूर्ण किये जाने के लिए दल गठित किया जाना है। दल गठन में स्कूल शिक्षा विभाग से पंचायतवार निम्नांकित शिक्षकों की ड्युटी लगाई जाती है।

Read More: Dulhan ko Stage Par Aa Gai Devi: बॉयफ्रेंड के इशारे पर दुल्हन ने स्टेज पर ही किया कांड, ‘देवी’ का अवतार देखकर गिर पड़ा दूल्हा

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो