Police Weapons Bond

Police Weapons Bond: हथियार लेकर सोशल मीडिया पर शेखी बघारने वालों की अब खैर नहीं, भरवाए जाएंगे इतने रुपए तक के बॉन्ड, आदेश जारी

Police Weapons Bond: हथियार लेकर सोशल मीडिया पर शेखी बघारने वालों की अब खैर नहीं, भरवाए जाएंगे इतने रुपए तक के बॉन्ड, आदेश जारी

Edited By :   |  

Reported By: Komal Dhanesar

Modified Date: June 11, 2025 / 01:22 PM IST
,
Published Date: June 11, 2025 1:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हथियार रखने वाले बदमाशों से पुलिस भरवाएगी बॉन्ड।
  • पुलिस 50 हजार से 1 लाख रुपए तक भरवाएगी बॉन्ड।
  • अब तक 60 से ज्यादा लोगों पर हो चुकी है कार्रवाई।

भिलाई। Police Weapons Bond:  अपने फॉलोवर्स बढ़ाने और सोशल मीडिया पर रौब जमाने युवा अलग-अलग पैतरें आजमा रहे हैं, लेकिन यही पैतरें उन्हें अक्सर भारी भी पड़ रहे हैं। कभी बाइक पर स्टंट तो, कभी हाथ में हथियार लेकर फोटो-वीडियो पोस्ट कर अपनी दबंगाई दिखा रहे हैं, ताकि उनका मोहल्ले और शहर में रुतबा बना रहे,लेकिन अब ऐसे छपरी यूथ और गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई करने दुर्ग पुलिस पूरी तरह एक्शन में आ चुकी है। सोशल मीडिया में हथियारों के साथ वीडियो फोटो पोस्ट करने वाले लोगों पर न सिर्फ दुर्ग पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है, बल्कि उनसे अब 50 हजार से 1 लाख रुपए तक का बॉन्ड भी भराया जा रहा है। पहली कार्रवाई के बाद दोबारा वह हथियारों के संग नजर आया तो उसे यह रकम सरकार के पास जमा करानी होगी, वरना उसे सलाखों के पीछे जाने के लिए तैयार रहना होगा।

Read More: UPI Payment without Internet: अब बिना इंटरनेट के ही PhonePe से भुगतान!.. कीपैड फोन से भी होगा झटपट होगा पेमेंट.. आ गई नई टेक्नोलॉजी

दरअसल, दुर्ग जिले में खासकर भिलाई दुर्ग में युवा अपनी अलग पहचान बनाने की होड़ में चाकू, कटर, पिस्टल, तलवार, सहित् अन्य कई हथियारों के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट करने लगे है, लेकिन पिछले एक साल से इन लोगों के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने ताबड़तोड़ शुरू कर दी। इसकी शुरुआत तत्कालीन एसपी रहे जितेन्द्र शुक्ला ने की। पुलिस ने मुनादी कराई कि, सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करने वालों को पुलिस नकद इनाम देगी और यह स्कीम भी काम कर गई। थानों में फोन आने लगे और 60 से ज्यादा आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचे।

Read More: Dhar Viral Video: मदिरा प्रेमियों की बल्ले-बल्ले.. सड़क पर बिखरी शराब लूटने मची होड़, लोगों ने जमकर लूटी बोतलें, देखें वीडियो

Police Weapons Bond:  इधर, उनके बाद एसएसपी विजय अग्रवाल ने एक कदम और बढ़ाया। एसएसपी ने बॉन्ड की रकम बढ़ाने के निर्देश दिए। ताकि जेल से छूटकर आने के बाद आरोपी दोबारा ऐसी हरकत करें तो एक मोटी रकम उसे जुर्माने के रूप में भरनी पड़े। सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि, अब हथियारों के साथ पकड़ाने पर आऱोपी को 50 हजार से 1 लाख रुपए बॉन्ड भराया जाएगा। उन्होंने कहा कि, सोशल मीडिया में फोटो पोस्ट करने के साथ ही अक्सर गली मोहल्ले में कई आरोपी चाकू या तलवार लहराते भी नजर आते हैं। ऐसे में यह सख्त कार्रवाई उनके लिए बड़ा सबक बनेगी।