Mahakumbh Conclave 2025: महाकुंभ से पूरे देश की अर्थव्यवस्था में हुआ सुधार! गुरु मां सुमिरण माई ने किया बड़ा दावा

Mahakumbh Conclave 2025: IBC24 ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए राजिम में महाकुंभ कॉन्क्लेव ‘संगम से संगम’ तक के नाम से एक कार्यक्रम का अयोजन किया है।

  •  
  • Publish Date - February 22, 2025 / 08:32 PM IST,
    Updated On - February 22, 2025 / 08:32 PM IST

Mahakumbh Conclave 2025/ Image Credit: IBC24

रायपुर: Mahakumbh Conclave 2025: प्रयागराज में जारी महाकुंभ के बीच बीते 12 फरवरी से छत्तीसगढ़ में राजिम कुंभ का आगाज भी हो चुका है, जो कि आने वाले 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक रहेगा। इसी बीच प्रदेश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए राजिम में महाकुंभ कॉन्क्लेव ‘संगम से संगम’ तक के नाम से एक कार्यक्रम का अयोजन किया है। इस कार्यक्रम में राजिम कुंभ कल्प के साथ ही प्रयागराज महाकुंभ की यशगाथा तमाम संतो द्वारा कही जा रही है।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Conclave 2025: बहुत जल्द ही भारत बनेगा विश्वगुरू, दण्डी स्वामी सच्चिदानंद तीर्थ महाराज ने क्यों कही ये बात ..जानें 

महाकुंभ से पूरे देश की अर्थव्यवस्था में हुआ सुधार

Mahakumbh Conclave 2025:  कार्यक्रम के पैनल ब्रांड यूपी में डंडी स्वामी सच्चिदानंद तीर्थ, गुरु मां सुमिरण माई और महंत उमेश्वरानन्द गिरी महराज शामिल हुए। इस दौरान IBC24 के वरिष्ठ एंकर पुनीत पाठक ने मंच पर मौजूद लोगों से कई अहम मुद्दों पर सवाल किए। सभी लोगों ने इन सवालों का खुलकर जवाब दिया। इसी बीच मंच पर मौजूद गुरु मां सुमिरण माई ने एक बड़ा दावा करता हुए कहा कि, महाकुंभ से पूरे देश की अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि, महाकुंभ के चलते उत्तर प्रदेश और उससे लगे राज्यों की आर्थिक व्यवस्था में सुधार हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि, सभी राज्यों से लोग जा रहे हैं और लोगों के रहना, खाना गाड़ी के लिए पेट्रोल सब चाहिए। ऐसे में उत्तर प्रदेश से लगे सभी राज्यों में चीजों की बिक्री बढ़ी है और इसका फायदा वहां की जनता को हुआ है।