Election short film of 'Goel TMT' trended on X
Election short film of ‘Goel TMT’ trended on X: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव की प्रक्रिया जारी है, ऐसे में जनता को जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग और प्रशासन जहां तमाम जागरूकता अभियान चलाते हैं वहीं कुछ सामाजिक संस्थाएं एवं कंपनियां भी इस महान कार्य में अपना योगदान देकर अपनी अमिट छाप छोड़ जाती हैं, इनमें से एक कंपनी है ‘गोयल टीएमटी’ जिसने अपनी सामाजिक भागीदारी निभाते हुए इलेक्शन को लेकर एक शॉर्ट फिल्म तैयार की है, जो आम मतदाताओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है और अब तो यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी ट्रेंड हो रही है। तमाम यूजर भी इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
आपको बता दें कि ‘गोयल टीएमटी’ के इस मात्र 50 सेकण्ड के वीडियो में नैतिक शिक्षा का ऐसा पाठ है जो लोगों के जेहन में झट से उतर जा रहा है। ऐसी दुनिया में जहां ईमानदारी अक्सर सत्ता और राजनीति के पीछे रह जाती है, यह फिल्म एक प्रेरक और ध्यानाकर्षण करने के रूप में कार्य करती है। जिसमें यह संदेश होता है कि आपके ‘उसूल’ से ऊपर कुछ भी नहीं है। आइए एक स्टैंड लें, योग्य और पात्र को वोट देना है। आइए प्रतिज्ञा करें कि हम अपने वोटों पर ‘बिकाऊ’ का बोर्ड नहीं लगाएंगे।
तो आप भी अपने ‘उसूलों पर डटे’ रहिए और देखिए ये शानदार वीडियो
In a world where integrity often takes a backseat to power and politics, this film serves as an inspiring reminder that nothing is above your ‘usool’. Let’s take a stand. To vote for the worthy and deserving. Let’s pledge that we won’t put a board of ‘sale’ on our votes. pic.twitter.com/8SbpFPMyJU
— Shobhaa De (@DeShobhaa) November 3, 2023