Goel TMT’ Election Short Film on X: टॉप पर ट्रेंड हुई ‘Goel TMT’ की इलेक्शन वाली शॉर्ट फिल्म, चुनाव में ‘बिकाऊ’ नहीं बनने की सीख

Election short film of 'Goel TMT': गोयल टीएमटी' जिसने अपनी सामाजिक भागीदारी निभाते हुए इलेक्शन को लेकर ​एक शॉर्ट फिल्म तैयार की है, जो आम मतदाताओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है और अब तो यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी ट्रेंड हो रही है।

  •  
  • Publish Date - November 3, 2023 / 07:04 PM IST,
    Updated On - November 3, 2023 / 07:18 PM IST

Election short film of 'Goel TMT' trended on X

Election short film of ‘Goel TMT’ trended on X: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव की प्रक्रिया जारी है, ऐसे में जनता को जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग और प्रशासन जहां तमाम जागरूकता अभियान चलाते हैं वहीं कुछ सामाजिक संस्थाएं एवं कंपनियां भी इस महान कार्य में अपना योगदान देकर अपनी अमिट छाप छोड़ जाती हैं, इनमें से एक कंपनी है ‘गोयल टीएमटी’ जिसने अपनी सामाजिक भागीदारी निभाते हुए इलेक्शन को लेकर ​एक शॉर्ट फिल्म तैयार की है, जो आम मतदाताओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है और अब तो यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी ट्रेंड हो रही है। तमाम यूजर भी इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।

read more :  BJP Ghoshna Patra: ‘किसानों को गुमराह करने का किया जा रहा है प्रयास’ इस प्रत्याशी ने बीजेपी की घोषणा को लेकर कही ये बात 

आपको बता दें कि ‘गोयल टीएमटी’ के इस मात्र 50 सेकण्ड के वीडियो में नैतिक शिक्षा का ऐसा पाठ है जो लोगों के जेहन में झट से उतर जा रहा है। ऐसी दुनिया में जहां ईमानदारी अक्सर सत्ता और राजनीति के पीछे रह जाती है, यह फिल्म एक प्रेरक और ध्यानाकर्षण करने के रूप में कार्य करती है। जिसमें यह संदेश होता है कि आपके ‘उसूल’ से ऊपर कुछ भी नहीं है। आइए एक स्टैंड लें, योग्य और पात्र को वोट देना है। आइए प्रतिज्ञा करें कि हम अपने वोटों पर ‘बिकाऊ’ का बोर्ड नहीं लगाएंगे।

read more : Bhupesh Baghel’s statement on BJP manifesto: ‘बीजेपी का घोषणा पत्र जुमला पत्र’ सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीटकर कही ये बात

तो आप भी अपने ‘उसूलों पर डटे’ रहिए और देखिए ये शानदार वीडियो

Election short film of ‘Goel TMT’

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत