छत्तीसगढ़ में सस्ती हुई बिजली, इसी महीने से मिलेगी बिल में राहत
Electricity became cheaper in Chhattisgarh: पिछले दो महीने में दो बार VCA में कटौती की गई है...और अब ये 1 रुपए 10 पैसे से घट कर 43 पैसे प्रति यूनिट हो गई है।
Instructions of the Electricity Department for those who do not pay electricity bills
Electricity became cheaper in Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं को अगले महीने से सस्ती दर पर बिजली मिलेगी । दरअसल बिजली वितरण कंपनी ने एक बार फिर VCA चार्ज में 35 पैसे की कटौती की है । इससे पहले फरवरी माह में भी बिजली कंपनी ने 32 पैसे की कमी थी…मतलब पिछले दो महीने में दो बार VCA में कटौती की गई है…और अब ये 1 रुपए 10 पैसे से घट कर 43 पैसे प्रति यूनिट हो गई है।
read more: ‘एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी’ देने वाला शख्स हिरासत में, शराब के नशे में किया था फोन, मच गया था हड़कंप
मतलब VCA में 67 पैसे प्रति यूनिट की कमी आ गई है । मतलब अब राज्य के अपने बिजली संयंत्रो से मिलने वाले बिजली की दर केंद्रीय उपक्रम के बिजली संयंत्रो से सस्ती हो गई है । बिजली वितरण कंपनी के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक VCA में कटौती का फायदा उपभोक्ताओं को अप्रेल महीने के बिल से मिलना शुरु हो जाएगा ।
read more: CG News: प्रदेश के इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज, मचा हड़कंप

Facebook



