Trained elephants will be brought to control wild elephants
Elephants Created Ruckus : कवर्धा। बीते महीनों में उत्पात मचाने के बाद हाथी एक बार फिर वापस कवर्धा लौट उत्पात मचाने आए हैं। वन मंडल के अंतर्गत गांवों में हाथियों द्वारा फसलों और मकानों को नुकसान पहुंचाए जाने की खबर है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के तरेगांव जंगल में 6 हाथियों के दल मौजूद हैं। तरेगांव जंगल के ग्रामीणों का हाथियों के उत्पात मचाने से बुरा हाल है।〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<< 〉
Read more: अनियंत्रित ट्रक ने कांवड़ यात्रियों को मारी टक्कर, आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन में लगाई आग
Elephants Created Ruckus : हाथियों के दल ने तरेगांव रेंज के ग्राम गभोडा में पहुंच मकानों और बाड़ी के रखे अनाजों को भी नुकसान पहुँचाया था। वन विभाग ने 10 से अधिक गांव में अलर्ट जारी कर दिया है। हाथियों के दल ने ग्रामीणों के 4 मकानों को पूरी तरह से धवस्त कर दिया। वन विभाग, कवर्धा दाखिल हाथियों पर पैनी नजर रखी हुई है।