परिवार वालों के नाम पर फर्जी हाजिरी भर करीब 50 हजार का गबन, रोजगार सहायक की सेवा समाप्त करने का आदेश

परिवार वालों के नाम पर फर्जी हाजिरी भर करीब 50 हजार का गबन : Embezzlement of about 50 thousand by fake attendance

परिवार वालों के नाम पर फर्जी हाजिरी भर करीब 50 हजार का गबन, रोजगार सहायक की सेवा समाप्त करने का आदेश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: February 1, 2022 6:01 pm IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाहीः मनरेगा तहत ग्राम पंचायत घघरा में कार्यरत ग्राम रोजगार सहायक जय सिंह आर्मो द्वारा फर्जी मस्टर रोल बनाकर हाजिरी की शिकायत उनकी सेवा समाप्ति के लिए परियोजना निदेशक जिला पंचायत डीआरडीए ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेंड्रा को पत्र जारी किया है।

Read more : LIVE Breaking News Budget 2022 Update : PM का आदेश था कि घाटा कितना भी हो, महामारी में जनता पर टैक्स का बोझ नहीं डालना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

सेवा समाप्ति के लिए जारी पत्र में कहा गया है कि जियालाल आर्मो एवं मजदूरगण, ग्रामवासीगण, उप सरपंच तथा पंचगण, ग्राम पंचायत घघरा द्वारा शिकायत किया गया है कि ग्राम रोजगार सहायक एवं मेटो के द्वारा पंचायत में मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण एवं हितग्राही मूलक सभी कार्यों में अपने परिवारो के नाम पर फर्जी मस्टर रोल बनाकर लाखों रूपये का फर्जी किया जा रहा है।

 ⁠

Read more : सुपरबोल्ड ईशा गुप्ता ने फिर ढाया कहर, सोशल मीडिया में शेयर की बेडरूम की टॉपलेस तस्वीर 

प्राप्त शिकायत की जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेण्ड्रा से कराया गया। जांच प्रतिवेदन के अनुसार जय सिंह आर्मो ग्राम रोजगार सहायक द्वारा मनरेगा योजनांतर्गत भूमि समतलीकरण कार्य, डबरी निर्माण, तालाब गहरीकरण एवं पुलिया निर्माण कार्यों के मस्टररोल श्रमिकों के अलावा अपने पिता, माता, पत्नि एवं भाई के नाम से (चार मजदूर के) 263 दिवस का हाजिरी कुल राशि 49 हजार 831 रूपये की फर्जी हाजिरी होना सही पाया गया।

Read more : फटी रह गई अधिकारियों की आंखें, जब चेकिंग के दौरान कार से मिली भारी मात्रा में अवैध शराब, लाया जा रहा था महाराष्ट्र से

इस संबंध में आर्मो को अंतिम कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर स्पष्टीकरण चाहा गया था। आर्मो द्वारा अपने जवाब में फर्जी हाजिरी के संबंध में संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। जवाब समाधान कारक नहीं होने के कारण जय सिंह आर्मो ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत घघरा का सेवा तत्काल समाप्त कर अवगत कराने परियोजना निदेशक जिला पंचायत डीआरडीए ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेंड्रा को पत्र जारी किया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।