naxal attack in sukma : सर्चिंग के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन जवान शहीद
सर्चिंग के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेढ़, तीन जवान शहीद ! Encounter between police and Naxalites, three soldiers martyred
सुकमा। naxal attack in sukma राज्य के अथक प्रयासों के बाद भी वनांचल क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली ग्रामीण व जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते है। इसी बीच खबर आ रही है कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में DRG के तीन जवान शहीद हो गए हैं। मृतकों में ASI रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शामिल हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले भी 20 फरवरी को राजनांदगांव में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की घटना हुई थी। 20 फरवरी को हुए मुठभेड़ 2 जवान शहीद हो गए हैं। शहीद होने वाले जवानों की पहचान प्रधान आरक्षक राजेश परिहार, आरक्षक ललित यादव के रूप में हुई। वहीं दूसरी ओर दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने प्रधान आरक्षक की हत्या कर दी है। बताया जा हरा है कि नक्सलियों ने धारदार हथियार से घटना को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का है। दरअसल यहां प्रधान आरक्षक अपने भाई की शादी में बेलचर गांव आया हुआ था। जिसके बाद मौके से नक्सलियों ने धारदार हथियार प्रधान आरक्षक को मौत के घाट उतार दिया। घटना की पुष्टि एएसपी आरके बर्मन ने की है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



