Narayanpur Naxal Encounter/Image Credit: IBC24
Narayanpur Naxal Encounter: नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में भारी बारिश के बीच सुरक्षबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में मारे गए 2 महिला माओवादी के शव बरामद कर लिए गए हैं। बता दें कि, सर्चिंग में एक इंसास राइफल, हथियार सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। बता दें कि, 2 दिनों से DRG नारायणपुर, कोंडागांव STF का अबूझमाड़ में ऑपरेशन जारी है।
बता दें कि नक्सल इलाकों में लगातार सर्चिंग जारी है। आए दिन भारी संख्या में नक्सली ढेर किए जा रहे हैं तो वहीं, कुछ सरकार की नीति से प्रभावित होकर खुद आत्मलमर्पण कर रहे हैं। बीते शुक्रवार को कांकेर में हुए सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में भी एक महिला नक्सली का शव और हथियार बरामद किया गया था। DRG और BSF के जवान ऑपरेशन में निकले थे, तभी मुठभेड़ शुरू हुआ।
16 जून को थाना रूपझर व चौकी सोनेवानी क्षेत्र के कटेझिरिया-पचामादादर जंगलों में हुई मुठभेड़ में चार हार्डकोर नक्सली मारे गए। इनमें एक पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। मृतकों की पहचान रीता, तुलसी (उर्फ विमला/ईमला), सुमन और रवि के रूप में हुई। यह संयुक्त कार्रवाई हॉक फोर्स, जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की टीम ने की थी। विशेष इनपुट के बाद सुरक्षाबलों ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया, इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग शुरू की, जवाबी कार्रवाई में चार नक्सली ढेर हो गए। मुठभेड़ स्थल से ग्रेनेड लांचर, एसएलआर राइफल, दो देसी 315 बोर की बंदूकें, वॉकी-टॉकी, सैकड़ों राउंड गोलियां और नक्सली साहित्य बरामद किया गया।
सुरक्षबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 महिला माओवादी के शव बरामद
#BreakingNews #NaxalEncounter #Chhattisgarh #Narayanpur https://t.co/JYuIRLYyeI— IBC24 News (@IBC24News) June 26, 2025