EOW Raids : छत्तीसगढ़ में 3 जगहों पर EOW की छापेमारी, कवासी लखमा के खास आदमी और सौम्या चौरसिया के निज सहायक पर कसा शिकंजा

EOW raids three locations in Chhattisgarh: बताया जा रहा है कि अवधेश यादव, कवासी लखमा का खास आदमी बताया जा रहा है और कवासी के बेटे हरीश लखमा के इशारे पर पूरे बस्तर संभाग में सरकारी शराब दुकानों से पूर्ववर्ती सरकार के समय शराब सिंडिकेट की शराब की अफरातफरी करने का आरोप है।

EOW Raids : छत्तीसगढ़ में 3 जगहों पर EOW की छापेमारी, कवासी लखमा के खास आदमी और सौम्या चौरसिया के निज सहायक पर कसा शिकंजा
Modified Date: September 21, 2025 / 11:08 pm IST
Published Date: September 21, 2025 11:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 25 लाख हर महीना कवासी लखमा तक पहुंचाता था अवधेश यादव
  • सौम्या चौरसिया का निज सहायक के ठिकानों पर छापा
  • झारखंड में 02 ठिकाने और बिहार में 02 ठिकानों पर दबिश

रायपुर: EOW raids three locations in Chhattisgarh, शराब घोटाले मामले में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने तीन राज्यो में करीब 07 ठिकानों पर तलाशी कार्यवाही शुरू की है। मिली जानकारी के अनुसार इस घोटाले से जुड़े कारोबारी अवधेश यादव के रायपुरा देवनगरी सोसाइटी स्थित मकान समेत उसके दो करीबियों के अलावा झारखंड में 02 ठिकाने और बिहार में 02 ठिकानों पर दबिश दी।

बिहार, झारखंड में कारोबारी अवधेश यादव के रिश्तेदारों के घर पर भी EOW की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि अवधेश यादव, कवासी लखमा का खास आदमी बताया जा रहा है और कवासी के बेटे हरीश लखमा के इशारे पर पूरे बस्तर संभाग में सरकारी शराब दुकानों से पूर्ववर्ती सरकार के समय शराब सिंडिकेट की शराब की अफरातफरी करने का आरोप है।

25 लाख हर महीना कवासी लखमा तक पहुंचाता था अवधेश यादव

बताया ये भी जा रहा है कि अवधेश यादव के द्वारा सिडिंकेट की शराब को दूसरे राज्यों तक पहुंचाने तक का काम किया जाता था। पुख्ता सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कारोबारी अवधेश यादव ही 25 लाख रूपये महीना कवासी लखमा तक पहुंचाता था। EOW इससे जुड़े कांकेर और कोंडागाव के दो सहयोगियों की भी तलाश में जुटी है लेकिन वो फरार बताये जा रहे हैं।

 ⁠

आपको बता दें कि EOW में दर्ज अपराध कमांक 04/2024 के तहत ये छापेमारी कार्रवाई की गई। EOW की इस छापेमारी कार्यवाही के दौरान घोटाले से जुडे महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाईल फोन, इलेक्ट्रानिक उपकरण, संपत्ति संबंधी दस्तावेज एवं नगद रकम जप्त किये गये हैं। जप्त किये गये सामग्री का विश्लेषण किया जा रहा है और संदेहियों/आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही जारी है।

सौम्या चौरसिया का निज सहायक के ठिकानों पर छापा

वही अवैध कोल लेवी वसूली घोटाले मामले में भी EOW ने रेड़ कार्यवाही की है। ये रेड़ कार्रवाई जयचंद कोसले के रायपुर और जांजगीर-चांपा स्थित ठिकानों पर की गई है। EOW से मिली जानकारी के मुताबिक कोसले के बारे में बताया जा रहा है कि पूर्ववर्ती सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव रही सौम्या चौरसिया का निज सहायक रहा है और घोटाले में मुख्य सहयोगी के रूप में काम करता था। जयचंद कोसले द्वारा इस घोटाले से करीब 50 करोड़ रुपये की काली कमाई की गई है।

आरोपी जयचंद कोसले के सेजबहार स्थित अविनाश ग्रीन सिटी स्थित निवास और जांजगीर-चांपा स्थित ठिकानों से घोटाले से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाईल फोन, इलेक्ट्रानिक उपकरण, संपत्ति संबंधी दस्तावेज जप्त किये गये हैं। जप्त किये गये सामग्री का विश्लेषण किया जा रहा है, साथ ही रायपुर स्थित निवास पर मिले आरोपी जयचंद से पूछताछ की जा रही है और प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

फिलहाल रायपुर के ठिकानों पर दबिश कार्यवाही खत्म हो चुकी है लेकिन बिहार और झारखंड स्थित ठिकानों से टीमें वापस नहीं लोटी हैं।

read more:  ब्रिटेन ने फलस्तीनी राष्ट्र को मान्यता दी, अमेरिका और इजराइल के विरोध को दरकिनार किया

read more:  Gwalior News: PCC चीफ की आंखों के सामने छूटी वंदे भारत ट्रेन, स्टेशन तक पैदल दौड़ लगाने के बाद भी नहीं पकड़ पाए वंदे भारत


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com