Gwalior News: PCC चीफ की आंखों के सामने छूटी वंदे भारत ट्रेन, स्टेशन तक पैदल दौड़ लगाने के बाद भी नहीं पकड़ पाए वंदे भारत

Gwalior News: PCC चीफ की आंखों के सामने छूटी वंदे भारत ट्रेन, स्टेशन तक पैदल दौड़ लगाने के बाद भी नहीं पकड़ पाए वंदे भारत

Gwalior News: PCC चीफ की आंखों के सामने छूटी वंदे भारत ट्रेन, स्टेशन तक पैदल दौड़ लगाने के बाद भी नहीं पकड़ पाए वंदे भारत

Gwalior News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: September 21, 2025 / 08:34 pm IST
Published Date: September 21, 2025 8:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर में ट्रैफिक जाम की वजह से जीतू पटवारी की वंदे भारत ट्रेन छूटी
  • स्टेशन परिसर तक गाड़ी न जाने पर पटवारी ने पैदल दौड़ लगाई
  • लेकिन ट्रेन नहीं पकड़ पाए

ग्वालियर: Gwalior News ग्वालियर चंबल अंचल से बड़ी ख्बार सामने आ रही है। यहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की वंदे भारत ट्रेन छूट गई। जिसके बाद उन्हें सड़क मार्ग से ही भोपाल के लिए रवाना होना पड़ा।

Gwalior News दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज ग्वालियर दौरे पर थे। जिसके बाद उन्हें अपना कार्यक्रम के बाद ग्वालियर से रविवार शाम वंदे भारत से भोपाल जाना था। लेकिन वह ट्रेन की टाइमिंग में स्टेशन नहीं पहुंच पाए और उनकी ट्रेन छूट गई।

बताया जा रहा है कि ग्वालियर में ट्रैफिक सिस्टम बदहाल होने की वजह से वे लंबे जाम में फंस गए थे। जिसके बाद जीतू पटवारी स्टेशन परिसर के बाहर जैसे तैसे पहुंच गए। लेकिन उनकी गाड़ी अंदर तक नहीं जा सकी। जिसके बाद वे स्टेशन बजरिया से प्लेटफार्म नंबर एक तक पैदल पैदल ही दौड़ लगा दी। लेकिन इतनी कशमकश करने के बाद भी जीतू पटवारी की ट्रेन उनकी आंखों के सामने से गुजर गई। जिसके बाद वो बाय रोड भोपाल के लिए रवाना हो गए।

 ⁠

आपको बता दें कि ग्वालियर शहर काफी ट्रैफिक होती है। खासकर शाम के समय में ट्रैफिक सिस्टम में बदहाल देखने को मिलता है। यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ट्रैफिक की वजह से कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की फ्लाइट मिस हो चुकी है।

इन्हें भी पढ़े:-

GST Bachat Utsav: PM मोदी ने कहा अब घूमना फिरना भी होगा सस्ता, होटल किराए में कम हुई GST, MSME को होगा फायदा 

GST Bachat Utsav: पीएम मोदी ने फूंका स्वदेशी का बिगुल, कल से सस्ती होंगी रोजमर्रा की चीजें, पढ़ें संबोधन की बड़ी बातें 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।