Gwalior News: PCC चीफ की आंखों के सामने छूटी वंदे भारत ट्रेन, स्टेशन तक पैदल दौड़ लगाने के बाद भी नहीं पकड़ पाए वंदे भारत
Gwalior News: PCC चीफ की आंखों के सामने छूटी वंदे भारत ट्रेन, स्टेशन तक पैदल दौड़ लगाने के बाद भी नहीं पकड़ पाए वंदे भारत
Gwalior News | Photo Credit: IBC24
- ग्वालियर में ट्रैफिक जाम की वजह से जीतू पटवारी की वंदे भारत ट्रेन छूटी
- स्टेशन परिसर तक गाड़ी न जाने पर पटवारी ने पैदल दौड़ लगाई
- लेकिन ट्रेन नहीं पकड़ पाए
ग्वालियर: Gwalior News ग्वालियर चंबल अंचल से बड़ी ख्बार सामने आ रही है। यहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की वंदे भारत ट्रेन छूट गई। जिसके बाद उन्हें सड़क मार्ग से ही भोपाल के लिए रवाना होना पड़ा।
Gwalior News दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज ग्वालियर दौरे पर थे। जिसके बाद उन्हें अपना कार्यक्रम के बाद ग्वालियर से रविवार शाम वंदे भारत से भोपाल जाना था। लेकिन वह ट्रेन की टाइमिंग में स्टेशन नहीं पहुंच पाए और उनकी ट्रेन छूट गई।
बताया जा रहा है कि ग्वालियर में ट्रैफिक सिस्टम बदहाल होने की वजह से वे लंबे जाम में फंस गए थे। जिसके बाद जीतू पटवारी स्टेशन परिसर के बाहर जैसे तैसे पहुंच गए। लेकिन उनकी गाड़ी अंदर तक नहीं जा सकी। जिसके बाद वे स्टेशन बजरिया से प्लेटफार्म नंबर एक तक पैदल पैदल ही दौड़ लगा दी। लेकिन इतनी कशमकश करने के बाद भी जीतू पटवारी की ट्रेन उनकी आंखों के सामने से गुजर गई। जिसके बाद वो बाय रोड भोपाल के लिए रवाना हो गए।
आपको बता दें कि ग्वालियर शहर काफी ट्रैफिक होती है। खासकर शाम के समय में ट्रैफिक सिस्टम में बदहाल देखने को मिलता है। यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ट्रैफिक की वजह से कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की फ्लाइट मिस हो चुकी है।

Facebook



