#EV2EVM: उम्मीदवारों के संग IBC24 की EV राइड.. भाजपा-कांग्रेस ने बताएं चुनावी राज, पर किसके सिर होगा ताज?.. देखें ये स्पेशल कवरेज

एक तरफ दुर्ग संभाग की सीटों पर जीतना कांग्रेस के साथ सीएम के लिए सम्मान का सवाल बन चुका है तो दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश में सबसे पहले सीएम के इस किले को भेदने के फिराक में है।

  •  
  • Publish Date - October 24, 2023 / 09:57 PM IST,
    Updated On - October 24, 2023 / 09:57 PM IST

EV 2 EVM IBC24

दुर्ग: इस चुनाव को लेकर आईबीसी24 आप तक पहुंचा रहा है हर सीट की पल-पल की खबर। अब आईबीसी की ईवी टीम पहुँच चुकी है दुर्ग। दुर्ग वैसे तो सीएम भूपेश बघेल का गृह जिला है और यहाँ मौजूदा विधायक भी कांग्रेस से है लेकिन इस बार सत्ताधारी दल को विपक्षी भाजपा से कड़ी चुनौती मिलती दिख रही है। एक तरफ दुर्ग संभाग की सीटों पर जीतना कांग्रेस के साथ सीएम के लिए सम्मान का सवाल बन चुका है तो दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश में सबसे पहले सीएम के इस किले को भेदने के फिराक में है। ऐसे में दोनों ही दलों की रणनीति क्या है? आखिर जनता उन्हें क्यों चुने और चुनने पर क्या होगा उनका लक्ष्य? इन तमाम चीजों पर IBC24 की टीम ने की सीधी चर्चा EV में सफर के साथ। देखें पूरी कवरेज

अब जुड़े IBC24 के WhatsApp Channel से

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें