मतदान से एक दिन पहले रायपुर में कार से 46 पेटी अवैध शराब जब्त, मध्यप्रदेश से लाई जा रही थी शराब
मतदान से एक दिन पहले रायपुर में कार से 46 पेटी अवैध शराब जब्त! Excise Department seized 46 Box of Illegal Liquor in Raipur
रायपुर: seized 46 Box of Illegal Liquor छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों में कल मतदान होना है, जिसके लिए निकाय क्षेत्रों में आचार संहिता लगा दी गई है। वहीं दूसरी ओर आबकारी विभाग की टीम ने मतदान के एक दिन पहले राजधानी रायपुर में एक कार से 46 पेटी अवैध शराब जब्त की है।
seized 46 Box of Illegal Liquor मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की टीम ने रविवार को एक कार से 46 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। जब्त शराब की अनुमानित लागत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह शराब मध्यप्रदेश से लाई जा रही थी।

Facebook



