Baba Ashram in Dongargarh. Image Source- IBC24
डोंगरगढ़: Baba Ashram in Dongargarh बीते दिनों पुलिस ने राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से एक बाबा को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस ने इस फर्जी बाबा का एक और बड़ा खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि फर्जी योग बाबा का विदेशी लड़कियों के साथ भी कनेक्शन था।
Fake Yoga Baba Viral Video मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने डोंगरगढ़ से एक फर्जी बाबा को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि ये प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास तरुण अग्रवाल उर्फ सोनू (45 साल) जटाधारी साधु के वेश में रहकर आश्रम चलाता था। आरोपी तरुण अग्रवाल उर्फ सोनू कुछ साल पहले तक गोवा में बस चुका था। वहां उसने विदेशी पर्यटकों को योग सिखाने के नाम पर एक खास किस्म का नेटवर्क खड़ा किया।
विदेशी महिलाएं, रिट्रीट पैकेज, मेडिटेशन कैंप सब कुछ पैक और पॉलिश। यही मॉडल अब वो डोंगरगढ़ में उतारना चाहता था। वापसी के बाद उसने प्रज्ञागिरी की पहाड़ी के पास एक आश्रम बनाया। लोगों को बताया कि वह गोवा जैसा हेरिटेज योग सेंटर खोल रहा है जिसमे ध्यान , साधना, आत्मबोध और योग सिखाया जाएगा, लेकिन पुलिस को उसकी हरकतों पर पहले से शक था। इसलिए पुलिस ने फार्महाउस पर दबिश दी।
पाखंड की पोल खोल #CGNews | #Chhattisgarh | @CG_Police
https://t.co/ykQumcwOky— IBC24 News (@IBC24News) June 26, 2025