Baba Ashram in Dongargarh: योग की आड़ में गंदा काम कर रहा था ये फर्जी बाबा, विदेशी लड़कियों के साथ था कनेक्शन

Baba Ashram in Dongargarh: योग की आड़ में गंदा काम कर रहा था ये फर्जी बाबा, विदेशी लड़कियों के साथ था कनेक्शन

  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 10:18 PM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 10:18 PM IST

Baba Ashram in Dongargarh. Image Source- IBC24

HIGHLIGHTS
  • फर्जी योगा बाबा का वीडियो वायरल
  • विदेशी युवतियों के साथ डांस करते नजर आया

डोंगरगढ़: Baba Ashram in Dongargarh बीते दिनों पुलिस ने राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से एक बाबा को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस ने इस फर्जी बाबा का एक और बड़ा खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि फर्जी योग बाबा का विदेशी लड़कियों के साथ भी कनेक्शन था।

Read More: Triple Talaq Case: पत्नी पूरी नहीं कर पाई डिमांड, तो पति ने तीन तलाक देकर बेटी के साथ किया हैवानियत, मामला जान कांप उठेगी रूह

Fake Yoga Baba Viral Video मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने डोंगरगढ़ से एक फर्जी बाबा को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि ये प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास तरुण अग्रवाल उर्फ सोनू (45 साल) जटाधारी साधु के वेश में रहकर आश्रम चलाता था। आरोपी तरुण अग्रवाल उर्फ सोनू कुछ साल पहले तक गोवा में बस चुका था। वहां उसने विदेशी पर्यटकों को योग सिखाने के नाम पर एक खास किस्म का नेटवर्क खड़ा किया।

Read More: Surendra Dubey Passed Away: हास्य कवि सुरेंद्र दुबे के निधन से गमगीन हुआ छत्तीसगढ़, सीएम साय और गृहमंत्री शर्मा ने जताया दुख 

विदेशी महिलाएं, रिट्रीट पैकेज, मेडिटेशन कैंप सब कुछ पैक और पॉलिश। यही मॉडल अब वो डोंगरगढ़ में उतारना चाहता था। वापसी के बाद उसने प्रज्ञागिरी की पहाड़ी के पास एक आश्रम बनाया। लोगों को बताया कि वह गोवा जैसा हेरिटेज योग सेंटर खोल रहा है जिसमे ध्यान , साधना, आत्मबोध और योग सिखाया जाएगा, लेकिन पुलिस को उसकी हरकतों पर पहले से शक था। इसलिए पुलिस ने फार्महाउस पर दबिश दी।

"फर्जी योगा बाबा डोंगरगढ़" कौन है और क्या करता था?

यह व्यक्ति तरुण अग्रवाल उर्फ सोनू है, जो खुद को जटाधारी साधु बताकर योग गुरु के रूप में आश्रम चला रहा था।

"फर्जी योगा बाबा डोंगरगढ़" का वीडियो क्यों वायरल हो रहा है?

वीडियो में बाबा विदेशी युवतियों और युवकों के साथ डांस करता नजर आ रहा है, जिससे उसकी असली पहचान उजागर हो गई है।

"फर्जी योगा बाबा डोंगरगढ़" पहले कहाँ रहता था?

आरोपी पहले गोवा में रह चुका है, जहाँ उसने विदेशी पर्यटकों को योग और ध्यान के नाम पर फंसाया था।