ट्रेलर की टक्कर से किसान की मौत, बैलों ने भी गंवाई जान, खेत जाने के लिए निकला था घर से

Farmer dies in road accident : कोटमी चौकी क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रेलर का कहर देखने को मिला जिसमें घर से खेत जा रहे किसान की

  •  
  • Publish Date - September 1, 2022 / 02:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

पेंड्रा : Farmer dies in road accident : कोटमी चौकी क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रेलर का कहर देखने को मिला जिसमें घर से खेत जा रहे किसान की ट्रेलर के टक्कर से मौत हो गई। वहीं इस हादसे में किसान के बैलों की भी मौके पर मौत हो गई। पूरा मामला कोटमी चौकी क्षेत्र का है।

यह भी पढ़े : Sachin Tendulkar फिर थामेंगे बल्ला, मैदान में जड़ेंगे चौके-छक्के, भारत पाकिस्तान मैच से पहले आयोजकों ने किया ऐलान

Farmer dies in road accident : मिली जानकारी के अनुसार, रूमगा निवासी किसान अजय लाल आज अपने घर से खेत कृषि कार्य के लिये जा रहा था तभी मरवाही की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने पथर्रा गांव के पास किसान को बैलो सहित टक्कर मार दी। इस हादसे में बैलो की तो मौके पर मौत हो गई, तो वहीं किसान की इलाज के लिये अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते मे मौत हो गई।

यह भी पढ़े : इंतजार खत्म ! इस दिन रिलीज होगी सनी देओल की नई फिल्म, सलमान के साथ पूजा भट्ट आएंगी नजर… 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक