Adani Foundation: अदाणी फाउंडेशन के किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम से अन्नदाता सीख रहे खेती करने की उन्नत तकनीक, सीतापुर कृषि विज्ञान केन्द्र में किसानों ने किया भ्रमण

Adani Foundation: अदाणी फाउंडेशन के किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम से अन्नदाता सीख रहे खेती करने की उन्नत तकनीक, सीतापुर कृषि विज्ञान केन्द्र में किसानों ने किया भ्रमण

Adani Foundation: अदाणी फाउंडेशन के किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम से अन्नदाता सीख रहे खेती करने की उन्नत तकनीक, सीतापुर कृषि विज्ञान केन्द्र में किसानों ने किया भ्रमण

Adani Foundation | Photo Credit: IBC24

Modified Date: March 20, 2025 / 07:15 am IST
Published Date: March 20, 2025 7:15 am IST
HIGHLIGHTS
  • उन्नत कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण
  • किसानों का उत्साह
  • सामाजिक विकास कार्य

रायगढ़: Adani Foundation जिले के किसानों के लिए कृषि की नई और उन्नत तकनीकों को समझाने और अपनाने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण और भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत तमनार प्रखण्ड के ढ़ोलनारा, सराईटोला, मुड़ागांव, चितवाही, बजरमुड़ा, पाता, कुंजेमुरा और बांधापाली गांवों के कुल 40 किसानों ने बुधवार को सरगुजा जिले के सीतापुर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र का दौरा किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गारे पेलमा III कॉलरीज लिमिटेड एवं गारे पेलमा II कॉलरीज प्राइवेट लिमिटेड के सामाजिक सरोकारों के तहत किया गया।

Read More: Rashifal Thursday 20 March 2025: आज चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, सूर्यदेव की कृपा से हर मनोकामना होगी पूर्ण 

Adani Foundation कृषि विज्ञान केन्द्र के विशेषज्ञ संतोष प्रधान ने किसानों को उन्नत फसलों की खेती के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया। इसमें करेला, तरबूज, कद्दू, मटर और टमाटर के बीज उत्पादन पर विशेष ध्यान दिया गया। किसानों को प्रभावी खेती तकनीकों, फसल सुरक्षा के उपायों और कीटनाशकों के उचित उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान किसानों ने उन्नत कृषि तकनीकों के प्रति उत्साह व्यक्त किया और दी गई नई जानकारियों को अपने खेतों में अपनाने का संकल्प लिया। किसानों ने कहा कि इस प्रशिक्षण से उन्हें फसल उत्पादन और गुणवत्ता सुधार में सहायता मिलेगी।

 ⁠

Read More: ED ने नेताओं के खिलाफ 193 मामले दर्ज किए; मात्र 2 मामलों में हुई दोषसिद्धि 

अदाणी फाउंडेशन के इस प्रयास को किसानों ने सराहा और उम्मीद जताई कि इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे जिले के किसान आधुनिक कृषि तकनीकों से लाभान्वित होते रहेंगे।

Read More: Father Raped Minor Daughter : फिर शर्मसार हुआ बाप बेटी का रिश्ता, पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी से मिटाई हवस और फिर कर दिया ये कांड 

अदाणी समूह की सतत् सामाजिक सरोकारों की प्रतिबद्धता के तहत अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से रायगढ़ जिले के तमनार और पुसौर प्रखण्ड में शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना विकास और आजीविका संवर्धन और ढांचागत विकास जैसे क्षेत्रों में कार्य कर रहा है। जिसमें जिले के आसपास के कुल 35 ग्रामों की 50 हजार से अधिक जनसंख्या को कई कार्यक्रमों का लाभ मिल रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।