Farmers of Chhattisgarh met Tikait, Agriculture Minister gave this statement

नवा रायपुर प्रभावित किसानों ने राकेश टिकैत से की मुलाकात, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे बोले- टिकैत अगर यहां आएंगे तो सरकार के निर्णय से अवगत कराएंगे

नवा रायपुर प्रभावित किसानों ने राकेश टिकैत से की मुलाकात : Farmers of Chhattisgarh met Tikait, Agriculture Minister gave this statement

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : February 23, 2022/3:43 pm IST

रायपुरः Farmers of Chhattisgarh  नवा रायपुर प्रभावित किसानों के किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात के बाद प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान सामने आया है। नया रायपुर प्रभावित किसानों के मुलाकात को लेकर उन्होने कहा कि किसान नेता राकेश टिकैत हमारे मित्र हैं। किसानों के 6 बिंदुओं को हमने मान लिया है। यदि टिकैत छत्तीसगढ़ के दौरे पर आते है तो हम उन्हें भी इससे अवगत कराएंगे । किसानों की कुछ मांगे ऐसी है जिसमें कानूनी सलाह ली जा रही है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Farmers of Chhattisgarh  इसके अलावा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में स्थानीय कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर कहा कि छग के विश्वविद्यालयों में छग के विद्वानों को अवसर मिलना चाहिए। राज्यपाल ने भी कहा है कि इसमें कोई विवाद नहीं है। इससे उसका पटाक्षेप हो गया है। IGKV में भी कुलपति की नियुक्ति छग के किसी प्रतिभाशाली व्यक्ति की होगी।

Read more :  PPP नेता रहमान मलिक का कोरोना से निधन, एक महीने से थे वेंटिलेटर पर 

जून मे खाली हो रहे छत्तीसगढ़ के राज्यसभा की 2 सीटों के सवाल के उत्तर में उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री इस सम्बंध में हाईकमान से चर्चा करेंगे। उम्मीद है कि छग कि काम करने वालों में से किसी को अवसर दिया जाएगा

Read more :  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 20% इजाफा.. यहां पुरानी पेंशन भी बहाल

उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री बजट सत्र के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। विस क्षेत्रों में जाकर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में चर्चा करेंगे। राजनीतिक दल है कामों की समीक्षा तो होती रहती है। ये राजनीतिक दल में सतत प्रक्रिया है।

 

 
Flowers