अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, ससुर-दामाद ने मिलकर खौफनाक वारदात को दिया था अंजाम, जानें मामला

Murder Mystery Solved in Bilaigarh: बिलाईगढ़ में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है, एसपी राजेश कुकरेजा ने खुलासा किया है

  •  
  • Publish Date - October 17, 2022 / 03:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

Student's body found without scarf

बिलाईगढ़। Murder Mystery Solved in Bilaigarh: बेलादुला चौकी अंतर्गत ग्राम किसड़ा के तालाब में मिले युवक डिकेश सिंह सिदार के हत्या मामले में सारंगढ़-बिलाईगढ़ एस पी राजेश कुकरेजा ने आज सरसिंवा थाना में खुलाशा किया है। खुलासे में आरोपी ससुर और दामाद दोनों ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया था और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से युवक के हाथ, पैर और गला को बाँधकर तालाब में फेंक दिया था। इन दोनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Weather Update: प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी

नशे की हालत में की थी ऐसी हरकत

Murder Mystery Solved in Bilaigarh: दरअसल, यह मामला बेलादुला चौकी के किसडा गांव का हैं। एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक डिकेश सिंह सिदार अपने रिश्ते के बड़े पिताजी आरोपी कौशल सिंह सिदार के घर आना-जाना करता था। जो 5 अक्टूबर को किसड़ा गाँव में कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था उसी दौरान मृतक नशे के हालात में कौशल सिंह के घर चला गया और उनकी बेटी के हाथ को गलत नियत से पकड़ लिया। जिसके बाद आपस में हाथापाई हुई फिर कार्यक्रम स्थल से अपने दामाद को बुलाया और दोनों ने मिलकर उससे मारपीट की।

रिलेशनशिप में मिला धोखा तो पगलाई युवती, ऐसा काम कर बोली – मैं ट्राई करना चाहती थी कि क्या वह….

Murder Mystery Solved in Bilaigarh:  आगे आरोपियों ने लाश को छिपाने के उद्देश्य से पूरी प्लानिग के साथ घर से ही 200 मीटर की दूरी में स्थित एक तालाब में मृतक के शव को ले गया जहां हाथ, पांव और गला को बाँधकर फेंक दिया। घटना के दो दिन बाद यानी 7 अक्टूबर की सुबह कुछ ग्रामीणों को तालाब में मृतक डिकेश सिंह सिदार का तैरता लाश मिला। घटना की जानकारी बेलादुला चौकी को मिली, जिसके बाद मौके पर चौकी प्रभारी पहुँचकर घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी और घटना की नजाकत को समझते हुए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक की टीम मंगाई गई।

भीड़ के हत्थे चढ़ा युवक! कर रहा था ऐसी हरकत, फिर जो हुआ…

वहीं टीम की पूरी जाँच और तथ्यों से मिली जानकारी से घटना की कुछ कड़ी समझ में आ गई थी किंतु साक्ष्यों की पूरी तलाश की जा रहीं थी। उसी बीच पता चला कि मृतक का आना-जाना आरोपी के घर था। तभी ससुर-दामाद को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ किया । पूछताछ में ससुर-दामाद ने पूरा घटनाक्रम बताया और अपनी जुर्म कबूल कर लिया । अब दोनों आरोपी को पुलिस हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें