Raigarh Mahila Aarakshak News: छत्तीसगढ़ में फाड़ी गई महिला आरक्षक की वर्दी, पुलिस ने लिया एक और बड़ा एक्शन, इतने आरोपियों को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में फाड़ी गई महिला आरक्षक की वर्दी, पुलिस ने लिया एक और बड़ा एक्शन, Female constable's uniform torn in Chhattisgarh, three more accused arrested

Raigarh Mahila Aarakshak News: छत्तीसगढ़ में फाड़ी गई महिला आरक्षक की वर्दी, पुलिस ने लिया एक और बड़ा एक्शन, इतने आरोपियों को किया गिरफ्तार
Modified Date: January 4, 2026 / 12:13 am IST
Published Date: January 3, 2026 6:39 pm IST

रायगढ़ः Raigarh Mahila Aarakshak News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक में महिला आरक्षक की वर्दी फाड़कर अर्धनग्न करने की घटना को लेकर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीतें दिनों पुलिस ने इसी मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही अब तक इस प्रकरण में कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Raigarh Mahila Aarakshak News: पुलिस के अनुसार शनिवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी आमगांव और झरना गांव के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों में मंगल राठिया, चिनेश खमारी, प्रेमसिंह राठिया, कीर्ति श्रीवास और वनमाली राठिया शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ लूट, हत्या के प्रयास, महिला की शील भंग सहित आधा दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज की गई और लगातार कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा गया।

क्या था पूरा मामला

बता दें कि 27 दिसंबर को ग्रामीणों ने कोल खदान के विरोध में प्रदर्शन किया, इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने एक महिला आरक्षक की पिटाई की थी, दूसरी महिला आरक्षक के कपड़े फाड़कर अर्धनग्न कर उन्हें दूर तक दौड़ाया था। 27 दिसबंर की सुबह करीब 9 बजे लिबरा चौक पर लगभग 300 ग्रामीण जमा हो गए। सड़क पर बैठकर आने-जाने का रास्ता रोक दिया। स्थिति बिगड़ती देख सुबह करीब 10 बजे अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। करीब दोपहर ढाई बजे अचानक हालात बिगड़ गए। भीड़ ने पुलिस के बैरिकेड तोड़ दिए। पत्थर और डंडों से हमला कर दिया। पुलिस पर जमकर लाठियां और पत्थर बरसाए गए। तमनार थाना प्रभारी कमला पुसाम को महिलाओं ने लात-घूंसे से पीटा। जिससे कई पुलिसकर्मी और महिला आरक्षक भी घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।