बिलासपुर: शहर के भूगोल बार में रविवार देर रात पुलिस अफसरों की बार पार्टी में बाउंसर और पुलिस अफसरों के बीच जमकर हाथापाई हुई। हालांकि दोनों पक्षों की ओर से अब तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। इधर, SP ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।
Read More: गांधी प्रतिमा के अनावरण के दौरान आपस में भिड़ गए थे कांग्रेस नेता, अब थाने पहुंचा मामला
बताया जा रहा है शहर की कुछ महिला पुलिस अफसर रविवार रात पार्टी करने भूगोल बार गई हुई थी, जहां एक पुलिस अफसर दंपति जब बार पहुंचा तो वहां मौजूद बाउंसर ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। परिचय देने के बाद भी रोकने को लेकर बाउंसर और पुलिस अफसर के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बाउंसर ने अफसर से हाथापाई शुरू कर दी, जिसके बाद घटना की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी गई।
Read More: लखीमपुर के बहाने..कितने निशाने? CM Bhupesh और Raman आमने-सामने
वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक बाउंसर वहां से भाग निकला था। इधर देर रात तक बार संचालन और उसमें पुलिस अफसरों के पार्टी करने को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। एसपी ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।
Read More: Arun Yadav ने छोड़ा उपचुनाव का ‘रण’! इस फैसले पर गरमाई सियासत, Khandwa में होगा ‘खेला’?