CGPSC 2020 परीक्षा का फाइनल चयन सूची जारी, आस्था बोरकर ने किया टॉप, टॉप 10 में चार महिला कैंडिडेट
CGPSC 2020 परीक्षा का फाइनल चयन सूची जारी, आस्था बोरकर ने किया टॉप! Final selection list of CGPSC 2020 exam released, Aastha Borkar topped
रायपुर: Final selection list of CGPSC 2020 सीजीपीएसी ने राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 का फाइनल चयन सूची जारी कर दी है। जारी रिजल्ट के अनुसार पहले पायदान पर आस्था बोरकर ने कब्जा जमाया है। वहीं, टॉप 10 में चार महिला कैंडिडेट का नाम शामिल है।
Final selection list of CGPSC 2020 बता दें कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 का आयोजन दिनांक 14/02/2021 को किया गया तथा विज्ञापित पदों का 15 गुना अभ्यर्थियों का चिन्हांकन किया जाना था परन्तु वर्गों / उपवर्गों के अंतर्गत चिन्हांकित अंतिम अभ्यर्थी के समान प्राप्तांक वाले अतिरिक्त अभ्यर्थियों के चिन्हांकन के कारण 2763 अभ्यर्थियों का चिन्हांकन किया गया।
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2020 के लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 26 27 28 एवं 29 जुलाई 2021 को किया गया। मुख्य परीक्षा के लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 522 अभ्यर्थियों का प्रावधिक आधार पर साक्षात्कार हेतु चिन्हांकन किया गया। राज्य सेवा परीक्षा-2020 का साक्षात्कार दिनांक 21/10/2021 से 29/10/2021 तक आयोजित किया गया। साक्षात्कार हेतु चिन्हांकित 522 अभ्यर्थियों में से 12 अभ्यर्थी अनुपस्थित हुए। इस प्रकार कुल 510 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया।
Read More: 4 IAS अधिकारियों को मिली नई पदस्थापना, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
CGPSC 2020 Final Selection List by ishare digital on Scribd

Facebook



