4 IAS अधिकारियों को मिली नई पदस्थापना, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
4 IAS officers got new posting, state government issued order
भोपालः मध्यप्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। यहां के 4 IAS अधिकारियों को नई पदस्थापना मिली है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक जगदीश चन्द्र जटिया को श्रम विभाग का उप सचिव बनाया गया है। वहीं छोटे सिंह रीवा संभाग का अपर आयुक्त, शीतल पटले को सागर संभाग का अपर आयुक्त (राजस्व) बनाया गया है । इसके अलावा शिवपाल को उप सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।


Facebook



