FIR on Mohit Sahu: छत्तीसगढ़ी फिल्म एक्ट्रेस पर जानलेवा हमला, कैंची और लकड़ी से की मारपीट, प्रोड्यूसर मोहित साहू पर अब हुआ ये बड़ा एक्शन
छत्तीसगढ़ी फिल्म एक्ट्रेस पर जानलेवा हमला, कैंची और लकड़ी से की मारपीट, FIR against CG film producer Mohit Sahu
रायपुरः FIR Against Producer Mohit Sahu छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री (छॉलीवुड) के फिल्म निर्माता मोहित साहू ने अपनी गर्लफ्रेंड से बेरहमी से मारपीट की है। हमले में युवती के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद वह लहूलुहान हालत में पुरानी बस्ती थाने पहुंची, जहां उसने शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में रायपुर की पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी मोहित साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता छत्तीसगढ़ी सिनेमा में बतौर एक्ट्रेस काम करती है। आरोपी ने उसे झांसे में लेकर बिना रस्म के शादी की और बाद में मुकर गया। उसे बंधक बनाकर रखा था। इसके बाद आरोपी मोहित साहू शादी की बात सार्वजनिक करने नहीं करने को लेकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट की थी। कैंची, झारा और लकड़ी से उन पर हमला किया था। फिलहाल इस मामले में रायपुर की पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी मोहित साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
IBC24 पर युवती ने किया बड़ा खुलासा
FIR against producer Mohit Sahu इधर IBC24 से बातचीत में युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोहित ने उसे एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा। शादी करने का वादा किया और शादी करने का ढोंग भी किया, लेकिन जब युवती ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने की बात कहने लगी तो मोहित भड़क गया। इसके बाद मार-मार कर उसे अधमरा कर दिया। मामला पुलिस के पास पहुंचा है और छानबीन जारी है। वहीं घटना के बाद से मोहित साहू फरार है। बता दें कि शादीशुदा होने के बावजूद मोहित साहू ने एक्ट्रेस के साथ प्यार के बाद शादी करने बात की, लेकिन जब रिश्ता निभाने की नौबत आई तो उसने लड़की को बंधक बनाया और बुरी तरह से पीटा। युवती का आरोप है कि मोहित ने अपनी रसूख और पहुंच का इस्तेमाल किया।
लहूलुहान हालत में थाने पहुंची युवती
बता दें कि छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री (छॉलीवुड) के फिल्म निर्माता और डायरेक्टर मोहित साहू ने अपनी गर्लफ्रेंड से बेरहमी से मारपीट की है। पीड़िता का आरोप है कि मोहित साहू ने उज्जैन ले जाकर उससे विवाह किया, लेकिन बाद में अपनी दूसरी शादी होने की बात कहकर मुकर गया। पीड़िता के अनुसार, जब उसने दूसरी शादी का विरोध किया तो मोहित साहू ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से मारपीट की। हमले में युवती के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद वह लहूलुहान हालत में पुरानी बस्ती थाने पहुंची, जहां उसने शिकायत दर्ज कराई।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Uttarakhand Snowfall: “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे”, बर्फबारी में फंसी गाड़ियां, तो पैदल ही दुल्हन लेने निकल पड़ा दूल्हा, बर्फ से ढकी सड़क पर बाराती करने लगे डांस, देखें वीडियो
- CG Dhan Kharidi 2026 Last Date: नहीं बढ़ेगी धान खरीदी की तारीख? सहकारिता मंत्री केदार कश्यप बोले- फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं, 4 दिन बाद अन्नदाता नहीं बेच पाएंगे धान
- Meat Sale Banned: जिलेभर में मटन-चिकन और दुसरे मांस के बिक्री पर तत्काल रोक.. ऑनलाइन डिलीवरी पर भी पुलिस की पैनी निगाह
- Tantya Mama Statue Scam: 9.90 लाख का टेंडर और 50 हजार की मूर्ति, टंट्या मामा की प्रतिमा में धांधली, नप गए दो बड़े अधिकारी
- Smriti palash wedding postponed reason: स्मृति-पलाश की शादी टूटने की असली वजह.. रस्मों के बीच बिस्तर में लड़की के साथ हवस की भूख मिटा रहा था मंगेतर.. करीबी ने ही खोल दी पोल
- Anupama written update 24th January 2026: प्रेरणा की जली-कटी सुन ज्वालामुखी की तरह फटेगी रजनी! राही और माही करेंगी अनुपमा को ब्लैकमेल..


Facebook


