Reported By: Akash rao madne
,Durg News, image source: ibc24
दुर्ग: Durg News, दुर्ग के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में कल रात उत्पात मचा कर ब्लेड चलाने वाली लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपी लड़कियों में तीन बालिग और दो नाबालिक हैं।
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि इन लड़कियों को लेकर मोहल्ले में पहले से आक्रोश था और मोहल्ले के लोग मिलकर उन्हें समझाने गए थे और इसी बीच विवाद बढ़ गया। जिसके बाद लड़कियों ने टॉयलेट क्लीनर एसिड उन पर फेंका और ब्लैड भी चलाया। जिसके कुछ लोग घायल हो गए। जिसके बाद लोग कोतवाली थाना पहुंचे और उनकी एफआईआर पर रात में ही आऱोपी लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही मोहल्लेवालों का भी बयान लिया गया है। वहीं दोनों अपचारी बालिका पर विधि सम्मत कार्रवाई की गई है।
Durg News, बता दें कि दुर्ग सिटी कोतवली इलाके के हरिजन मोहल्ले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी। यहां मोहल्ले में एक भयंकर झगड़ा हुआ, जिसमें चार लड़कियों ने कई लोगों पर हमला कर दिया था। विवाद इतना बढ़ गया कि लड़कियों ने एसिड जैसा लिक्विड फेंका, पत्थर फेंके और एक व्यक्ति पर ब्लेड से भी वार किया। इस हिंसक घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया था।
दरअसल, दुर्ग सिटी पुलिस स्टेशन के इलाके में हरिजन मोहल्ले में एक ज़बरदस्त विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि चार लड़कियों ने कुछ लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में एसिड जैसा लिक्विड और पत्थरबाज़ी हुई। इतना ही नहीं, लड़कियों ने एक आदमी पर ब्लेड से भी हमला कर दिया, जिससे पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर सिटी पुलिस स्टेशन की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और चारों लड़कियों को हिरासत में ले लिया, उनसे पूछताछ की जा रही है।