Flowers of the forest of Chhattisgarh indicate the arrival of monsoon

छत्तीसगढ़ में जल्द आने वाला है मानसून, यहां के फूल देते है बारिश के संकेत, कई किलोमीटर तक फैलती है खुशबू

छत्तीसगढ़ में जल्द आने वाला है मानसून, यहां के फूल देते है बारिश के संकेतः Flowers of the forest of Chhattisgarh indicate the arrival of monsoon

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : June 9, 2022/12:05 am IST

पेंड्राः Flowers of the forest of Chhattisgarh मानसून के आगमन का संकेत देने वाले डीकामाली के फूल पेंड्रा में मरवाही के जंगलों में खिल गए हैं। मरवाही की वादियों में डीकामाली की खुशबू फैल गई है। दरअसल जंगलों में दुर्लभ प्रजाति के ये फूल गर्मी की विदाई और मानसून के आने से पहले खिलते है। जिसके बाद ग्रामीण अंदाजा लगाते हैं कि, अब बरसात शुरू होने वाली है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : हरियाणा राज्यसभा चुनाव में फंसा कांग्रेस का पेंच, नाराज विधायक कुलदीप विश्नोई बिगाड़ सकते हैं खेल 

Flowers of the forest of Chhattisgarh डीकामाली की कई खासियत हैं। इसके फूलों की खुशबू कई किलोमीटर तक फैलती है। डीकामाली को छत्तीसगढ़ी में माल्हिन और मालगुहिन कहते हैं। इसके पौधों से निकलने वाला गोंद कई प्रकार की बीमारियों में फायदेमंद होता है। डीकामाली के फूल और फल की अवधि जून से जुलाई तक होती है।

Read more : CSPDCL की मनमानी, बिना सूचना के किसान के खेत में चालू कर दिया हाइटेंशन वायर और टावर का काम, अब कलेक्टर से हुई शिकायत