Foreign Girl Marry with Chhattisgarh Boy

पानी जहाज में हुई मुलाकात..फिर हो गया प्यार, अब सात समंदर पार छत्तीसगढ़ आकर विदेशी युवती ने रचाई शादी

एक विदेशी दुल्हन ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले पहुंचकर विवाह रचाया! Foreign Girl Marry with Chhattisgarh Boy

Edited By: , January 17, 2023 / 10:23 AM IST

राजनांदगांव: Foreign Girl Marry with Chhattisgarh Boy पानी जहाज के सफर में मिले 2 देशों के लोग जीवन के सफर में हमसफर हो गए। दोनों एक दूसरे के करीब हो और दिल में मोहब्बत हो तो देशों की दूरियां भी खत्म हो जाती है। कुछ ऐसा ही मोहब्बत का उदाहरण राजनांदगांव शहर में देखने को मिला, जहां एक विदेशी दुल्हन ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले पहुंचकर विवाह रचाया।

Read More: रायपुर में फिर सामने आई चाकूबाजी की घटना, वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े दो गुट, दो लोगों की मौत

Foreign Girl Marry with Chhattisgarh Boy राजनांदगांव शहर के ममता नगर क्षेत्र में हुआ विवाह लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। शनिवार की रात यहां बारात निकली और विदेश से पहुंची दुल्हन की भारतीय परंपराओं के अनुरूप शादी संपन्न हुई। शहर के ममता नगर में रहने वाले भावेश गायकवाड़ और फिलीपींस की जैझल की शादी बड़े धूमधाम से हुई। इस खास शादी के साक्षी बनने सैकड़ों लोग शामिल हुए।

Read More: चीन को लगा तगड़ा झटका, आर्थिक विकास दर में 3 फीसदी की गिरावट… 

विदेशी युवती से गठबंधन जोड़ने को लेकर भावेश गायकवाड़ ने बताया कि तुर्की में मर्चेंट नेवी की ट्रेनिंग के बाद उसे कतर में कैप्टन का जॉब मिला था। कतर में ही उसकी मुलाकात क्रू मेंबर जैझल से हुई। धीरे-धीरे यह मुलाकात मोहब्बत में बदल दी गई और 5 साल का वक्त उन्होंने अपने प्रेम में बिताया। उसके बाद दोनों ने कतर छोड़ने के फैसले के साथ शादी करने का इरादा कर लिया और राजनांदगांव पहुंचकर दोनों ने शादी रचा ली।

Read More: Shani Gochar 2023: काला तिल चढ़ाने से क्यों प्रसन्न होते हैं शनि देव? इन उपयों से मिलेगी सढ़े साती और ढैय्या से मुक्ति

सात समंदर पार आकर भारत में शादी रचाने से जैझल भी काफी खुश है और इसमें उनका परिवार भी उनके साथ हैं। भारतीय सभ्यता को समझते हुए जैझल के परिवार ने यहां अपनी बिटिया की शादी कराने के लिए हामी भरी और सपरिवार वे राजनांदगांव पहुंचकर इस विवाह में शामिल भी हुए। इस शादी को लेकर दुल्हन बनी जैझल ने कहा कि भारत के लोग काफी बेहतर है और भारत एक अच्छा देश है, यहां शादी करना काफी अलग और सुखद अनुभव वाला।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक