चीन को लगा तगड़ा झटका, आर्थिक विकास दर में 3 फीसदी की गिरावट…

चीन की आर्थिक विकास दर तीन प्रतिशत तक गिरी : Big blow to China, 3 percent decline in economic growth rate

  •  
  • Publish Date - January 17, 2023 / 08:31 AM IST,
    Updated On - January 17, 2023 / 09:47 AM IST

बीजिंग ।  चीन में पिछले साल कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाई गईं पाबंदियों, रियल एस्टेट मंदी के कारण आर्थिक विकास दर तीन प्रतिशत तक गिर गई। हालांकि पाबंदियां हटाने के बाद से धीरे-धीरे इसमें सुधार हो रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में वृद्धि एक साल में 2.9 प्रतिशत तक गिरी।

यह भी पढ़े : चीन की आर्थिक विकास दर तीन प्रतिशत तक गिरी

विशेषज्ञों का कहना है कि पाबंदियां हटने के बाद से धीरे-धीरे शॉपिंग मॉल और रेस्तरां में लोगों की मौजूदगी बढ़ रही है। वहीं सरकार के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि संक्रमण की मौजूदा लहर गुजर चुकी है। गौरतलब है कि पिछले साल की आर्थिक विकास दर 2021 की 8.1 प्रतिशत से आधे से भी कम थी।

यह भी पढ़े : चीन की आर्थिक विकास दर तीन प्रतिशत तक गिरी