बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश), 30 दिसंबर (भाषा) बिलासपुर जिले में सतर्कता विभाग की एक टीम ने एक ठेकेदार से गूगल पे के माध्यम से 50,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में वन विभाग के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आरोपी अधिकारी की पहचान बिलासपुर में वन बीट अधिकारी के रूप में तैनात समीर मोहम्मद के रूप में हुई है। समीर पर आरोप है कि उसने एक ठेकेदार के खैर के पेड़ों पर निशान लगाने के लिए तीन लाख रुपये की मांग की थी।
अधिकारियों ने बताया कि बातचीत के बाद सौदा एक लाख रुपये में तय हुआ। ठेकेदार ने शुरुआती किस्त के तौर पर ‘गूगल पे’ के माध्यम से अधिकारी के बैंक खाते में 50,000 रुपये हस्तांतरित किए।
इसके बाद ठेकेदार ने सतर्कता विभाग को इस मामले की जानकारी दी।
सूचना मिलने पर सतर्कता दल ने जाल बिछाया और डिजिटल लेनदेन के ठोस सबूत जुटाने के बाद आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि सतर्कता विभाग फिलहाल आरोपी के खिलाफ और सबूत जुटा रहा है।
भाषा
शुभम मनीषा
मनीषा