बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 आईएएस अधिकारियों को नयी जिम्मेदारियां

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 आईएएस अधिकारियों को नयी जिम्मेदारियां

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 04:04 PM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 04:04 PM IST

पटना, 30 दिसंबर (भाषा) बिहार में मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 15 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले और पदस्थापन संबंधी अधिसूचना जारी कर उन्हें नयी जिम्मेदारियां सौंपीं।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विजयलक्ष्मी एन को डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग से हटाकर अपर मुख्य सचिव, योजना एवं विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। उनके पास बिहार राज्य योजना परिषद और आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसाइटी का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।

अधिसूचना के मुताबिक, वरिष्ठ आईएस अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग में प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि के सेंथिल कुमार को गन्ना उद्योग विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है और उन्हें योजना परिषद तथा आपदा पुनर्वास से जुड़े दायित्व भी सौंपे गए हैं।

अधिसूचना में कहा गया है कि ग्रामीण विकास विभाग की कमान अब पंकज कुमार के हाथों में होगी और वह सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे।

इसमें कहा गया है कि संजीव हंस को राजस्व परिषद में अपर सदस्य नियुक्त किया गया है, जबकि नर्मदेश्वर लाल को कृषि विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।

अधिसूचना के मुताबिक, केंद्रीय प्रतिनियुक्त से वापस आए विनय कुमार को नगर विकास एवं आवास विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि प्रेम सिंह मीणा को मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त और मनीष कुमार को सारण प्रमंडल के आयुक्त पद पर तैनात किया गया है।

अधिसूचना के अनुसार, महेंद्र कुमार को खेल विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है, जबकि आरिफ अहसन को बिहार के खेल निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इसमें कहा गया है कि निलेश रामचंद्र देवरे को पर्यटन विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि अमित कुमार पांडेय को बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

भाषा

कैलाश मनीषा पारुल

पारुल