Reported By: Jitendra Thawait
,Bilaspur GF-BF Viral video/ Image Source: IBC24
Bilaspur GF-BF Viral video बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से चौकाने वाला मामला सामने आया है। नशे में धुत युवक और युवती ने देर रात सड़क पर जमकर हंगामा किया। युवती ने युवक को सरेआम लगातार थप्पड़ बरसाए है । युवती और युवक करीब एक घंटे तक बीच सड़क हाई वोल्टेज ड्रामा करते रहे। यहाँ तक कि युवती ने गाड़ी के सामने कूदकर मरने का भी नाटक किया। घटना की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी, लेकिन फिलहाल उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Bilaspur GF-BF Viral video मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र का है। युवक और युवती दोनों ही तालापारा थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। देर रात दोनों के बीच सड़क पर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि सरेआम युवती ने युवक पर थप्पड़ जड़ना शुरू कर दिया और कार के सामने कूदकर मरने का नाटक भी किया। वहीं युवक लगातार उसे मनाने की कोशिश करता रहा।युवक के साथ मारपीट होते देख मौके पर मौजूद लोगों ने युवती का वीडियो बना लिया।
दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बीच सड़क विवाद चलता रहा। इस पूरी घटना को देखते हुए सड़क पर जमावड़ा इकट्ठा हो गया। उनके बीच हो रही ड्रामेबाज़ी देखकर लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँची और युवक-युवती को अपने साथ ले गई, लेकिन उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई।