केशकाल घाट के पास संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश, सर्चिंग के दौरान देखकर दंग रह गए जवान
सर्चिंग के दौरान जवानों को जंगल में संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश! Found Dead Body of Young man in Jungle at Keshkal
केशकाल: Found Dead Body घाटी के जंगलों में एक युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ 188वीं बटालियन के जवान गश्त पर निकले थे, इस दौरान उन्होंने घाट के मोड़ क्रमांक 4 के समीप सड़क से लगभग 200 मीटर अंदर जंगल में एक युवक की लाश पड़ी हुई देख कर तत्काल अपने उच्च अधिकारियों एवं केशकाल पुलिस को सूचना दिया।
Found Dead Body फिलहाल केशकाल पुलिस एवं कांकेर से फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु केशकाल अस्पताल भेजा गया है। मौत का कारण अभी अज्ञात है, पुलिस द्वारा मृतक की जेब से मिले पहचान पत्र है, जिसमें मनीष कुमार ध्रुव पता ग्राम कुम्हारी पोस्ट गौरभाट आरंग रायपुर है। साथ मोबाईल भी उसके जेब रखा हुआ था, जिसके माध्यम से उसके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

Facebook



